• May 5, 2024 8:17 am

पश्चिमी देश यूक्रेन भेज रहे 321 टैंक, नॉर्थ कोरिया बोला- अमेरिका ने पार की ‘लक्ष्मण रेखा’

 30  जनवरी 2023 |  रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है। इस ही बीच फ्रांस में कीव के राजदूत ने कहा है कि पश्चिम के देशों ने यूक्रेन को 321 टैंक भेजने का वादा किया है। बता दें कि फ्रांस में यूक्रेन के राजदूत वडिम ओमेलचेंको ने फ्रेंच टीवी स्टेशन और सीएनएन सहयोगी बीएफएम टेलीविजन को बताया कि कई देशों ने यूक्रेन को 321 भारी टैंक देने के लिए आधिकारिक तौर पर अपने समझौते की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द इस मदद की जरूरत है।

वडिम ओमेलचेंको का यह आंकड़ा इस सप्ताह अमेरिका की ओर से यूक्रेन को 31 एम1 अब्राम टैंक देने के फैसले के बाद आया है। जर्मनी 14 लेपर्ड 2 ए6 भेजने पर सहमत हुआ है।

नॉर्थ कोरिया बोला- अमेरिका ने पार की ‘लक्ष्मण रेखा’

उत्तर कोरिया ने यूक्रेन को टैंक भेजने वाले देशों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे “लाल रेखा को और पार कर रहे हैं” उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका और उसके सहयोगियों की निंदा की और कहा कि प्योंगयांग “उसी खाई में खड़ा होगा” जिस तरह रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ खड़ा होगा।

किम यो जोंग ने बयान में कहा, “मुझे यूक्रेन को जमीनी हमले के लिए सैन्य हार्डवेयर मुहैया कराकर अमेरिका द्वारा युद्ध की स्थिति को बढ़ाने पर गंभीर चिंता है” उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी देशों के पास न तो अधिकार है और न ही संप्रभु राज्यों की निंदा करने की जरूरत है, जो आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करते हैं। साथी ही उत्तर कोरिया ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

“जंग को बढ़ावा देने में अमेरिका का हाथ”

उत्तर कोरिया यूक्रेन-रूस के बीच जंग का जिम्मेदार अमेरिका को मानता है। किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि यूक्रेन में जंग के लिए वाशिंगटन ही अपराधी है। उत्तर कोरिया हमेशा सेवा कर्मियों और रूस के लोगों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अमेरिका नहीं होता तो दुनिया सुरक्षित और शांत होती। सीरिया और रूस के अलावा, उत्तर कोरिया एकमात्र ऐसा देश है जिसने पूर्वी यूक्रेन में दो रूसी समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता दी है।

सोर्स :-” जनसत्ता” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *