• May 9, 2024 2:49 pm

वित्त मंत्री ने महिलाओं को क्या दिया? जानें रायपुर की महिला उद्यमियों की बजट पर प्रतिक्रिया

06 फ़रवरी 2023 |  भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बतौर वित्त मंत्री 2023 का बजट (Union Budget 2023) पेश कर दिया है. बजट (Budget) में देशवासियों को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी गई है. अब 7 लाख रुपए तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स देना नहीं पड़ेगा. इसी तरह देश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने और नए एयरपोर्ट खोलने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है लेकिन महिलाओं के लिए बजट में क्या है? क्या महंगाई से महिलाओं को राहत मिलेगी? बजट को लेकर एबीपी न्यूज ने रायपुर में महिला उद्यमियों से खास बातचीत की.

रायपुर में महिलाओं से बजट पर चर्चा
रायपुर की महिला उद्यमियों ने इस बजट को संतुलित बजट कहा है लेकिन यह बजट उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. बुटीक और ब्यूटी पार्लर से जुड़े उद्योग में बजट पर कोई राहत नहीं दी गई है. इसलिए महिलाओं का इस साल के बजट पर मिलजुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कुछ महिलाएं बजट से खुश हैं तो किसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया गया है.

महिला उद्यमियों के लिए समाज में बराबरी मुश्किल
महिला उद्यमी मधु अरोड़ा ने कहा कि वह इसे संतुलित बजट के तौर पर दिख रही है. उन्होंने कहा कि महिला उद्यमी पहले ही व्यापार की रेस पीछे हैं. अगर आप चाहते हैं कि वे रेस में पुरुषों की बराबरी करें तो उन्हें इनकम टैक्स से लेकर अन्य चीजों में छूट देनी होगी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ व्यापारियों के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी ऐसा नहीं है जो हमें चाहिए था. उन्होंने कहा कि घर के काम के साथ साथ व्यापार चलाना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होता है, पहले वे घर की सारी जिम्मेदारियां निभाती हैं और फिर बाद में काम पर जाती हैं. गृहस्थी के साथ व्यापार चलाना आसान काम नहीं है.

‘सिलेंडर के बढ़ते दाम सबसे बड़ी चिंता’
मधु अरोड़ा ने आगे कहा कि महिलाएं इतनी मेहनत करती हैं, इससे उन्हें बजट में राहत मिलनी चाहिए थे. महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी गैस सिलेंडर है जिसके दम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दाम इतने बढ़ गए हैं कि हम लोग मैनेज नहीं कर पाते हैं. गृहणी के लिए घर चलाना मुश्किल होता है. उद्यमी महिलाओं के लिए केंद्र सरकार का सपोर्ट मिले तो व्यापार सही होगा.

ब्यूटी पार्लर और बुटीक के लिए बजट में क्या है?
वहीं, एक महिला उद्यमी स्वाती सोनी ने कहा कि बजट में मोटे अनाज यानी मिलेट को प्रमोट किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया गया है लेकिन बेसिक चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया. एयरपोर्ट-रेलवे पर ज्यादा बजट है. ये सब चीज अच्छी हैं लेकिन इनका बाद में पता चलेगा. रायपुर की एक और महिला उद्यमी ने बताया कि बजट काफी अच्छा आया है लेकिन हम तो ब्यूटी पार्लर बुटीक चलाते हैं, बजट में इसके लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बजट में कुछ भी खास नहीं है, वित्त मंत्री को आगे महिलाओं का ख्याल रखना चाहिए.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *