• July 1, 2024 2:56 pm

CUET में कहाँ से और किस लेवल के पूछे जाएंगे प्रश्न तथा इसके लिए कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें यहाँ

31 मई 2022 |

सार

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा CUET का आयोजन किया जा रहा है। CUET (UG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है, जबकि CUET (PG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2022 तक चलेगी।

विस्तार

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस साल कुछ विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस परीक्षा के बदले दूसरे तरीकों से एडमिशन लेने की छुट भी दी गई है। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इसी परीक्षा के जरिये एडमिशन लेना होगा और साथ ही इसका आयोजन भी साल में दो बार किया जा सकता है। अभी आयोजित की जा रही CUET (UG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जबकि CUET (PG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2022 तक चलेगी। वहीं, अगर आप भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको CUET में शामिल होना होगा और उसमें अच्छे अंक भी लाने होंगे। आप घर बैठे इस एंट्रेस टेस्ट की कंप्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता ने CUET की बेहतर तैयारी करवाने के लिए एक खास कोर्स शुरू किया है जहां छात्रों को इस एंट्रेस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है। आप CUET FREE Preparation PDFs: Download Now पर क्लिक कर इस से जुड़ सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

कहाँ से और किस लेवल के पूछे जाएंगे प्रश्न :

केंद्रीय विश्विद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही CUET (UG) 2022 में 12वीं के छात्र हिस्सा लेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के प्रश्न तैयार किये जायेंगे और उनका लेवल 12वीं के स्तर का होगा। वहीं, NTA द्वारा इस संबंध में जारी की गई सूचना के मुताबिक CUET में अभ्यर्थियों से NCERT के 12वीं के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का सिलेबस अभ्यर्थी इसके लिए जारी किए गए इंफॉर्मशन बुलेटिन में भी देख सकते हैं। 

कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड :

CUET (UG) 2022 के लिए जारी किए गए इंफॉर्मशन बुलेटिन के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। हालांकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में अभी तक कोई सूचना तो नहीं दी गई है। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NTA जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। छात्रों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

कैसे मिलेगी सफलता :

पहली बार आयोजित हो रही इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए परीक्षा से पहले के बचे हुए ये दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए छात्रों को इन बचे हुए दिनों में इसकी बेहतर तैयारी कराने के लिए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता द्वारा एक खास CUET Foundation Classes 2022 की शुरुआत की गई है। इस खास कोर्स से जुड़ने पर छात्रों को लाइव मेंटरिंग सेशन, फ्री स्टडी मैटेरियल, ई-बुक्स और अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए आप बिना कोई देर किए आज ही इस कोर्स से जुड़े और देश के टॉप विश्विद्यालयों में पढ़ने का अपना सपना साकार करें। आप ऊपर दिए गए फाउंडेशन क्लास के लिंक पर क्लिक कर इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त CUET, NDA/NA के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेस से Safalta App डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी करके इनमें सफलता हासिल कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिये सफलता की एक नई उड़ान।

Source;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *