• May 3, 2024 1:09 am

टीम इंडिया को छोड़कर अचानक कहां चले गए राहुल द्रविड़, विराट-रोहित शर्मा के साथ नहीं लेना चाहते थे ये जोखिम!

अक्टूबर 25 2023 ! जीत, जीत और सिर्फ जीत…वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को जीत की आदत सी हो गई है. टीम ने पांच मैच खेले हैं और पांचों में ही उसे जीत हासिल हुई. धर्मशाला में उसने न्यूजीलैंड को भी हरा दिया जिसे टूर्नामेंट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक माना जा रहा था. वैसे इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को छुट्टी दी गई और 2 दिन की छुट्टियों में सभी ने जमकर मस्ती की. विराट कोहली धर्मशाला में घूमने निकल गए. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ तो पूरी टीम को छोड़कर लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई वाली चोटी पर चढ़ गए.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टीम स्टाफ के साथ ट्रैकिंग पर गए. हेड कोच द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी थे और वो दूसरे सदस्यों के साथ मैकलॉडगंज के ऊपर त्रियुंड घूमने गए. बता दें त्रियुंड पहुंचने के लिए लगभग 10 किमी. पैदल चलना पड़ता है और राहुल द्रविड़ ने इसका जमकर मजा उठाया. त्रियुंड समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर है.

राहुल द्रविड़ ने त्रियुंड पहुंचने के बाद कहा कि वो कभी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने साथ लेकर आएंगे. अभी वो विराट और रोहित शर्मा के साथ इसलिए इस ट्रैक पर नहीं आए क्योंकि ये थोड़ा रिस्की हो सकता था. द्रविड़ को कहीं ना कहीं डर था कि ट्रैक के दौरान उन्हें चोट ना लग जाए. वैसे द्रविड़ का ये रिस्क नहीं लेना सही भी है क्योंकि रोहित और विराट दोनों जमकर रन बरसा रहे हैं और इन्हें रोकना अब नामुमकिन लग रहा है.

टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेलेगी. मैच इंग्लैंड से होगा जिसका अबतक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ये टीम 5 में से 1 ही मैच जीती है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे है. हालांकि टीम इंडिया इंग्लैंड को कतई हल्के में नहीं लेगी. वैसे टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से बदला लेने का अच्छा मौका है. पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हराया था. अब देखना ये है कि रोहित एंड कंपनी किस तरह उस हार का बदला लेती है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *