• May 11, 2024 9:28 pm

दुनिया का सबसे बेहतर स्मार्टफोन कौन-सा है? इस सवाल का Bard ने इस तरह दिया जवाब

 19 मई 2023 !  दुनिया का सबसे बेहतर स्मार्टफोन कौन सा है? यह अभी तक बहस का विषय है. इस मुद्दे पर लंबी बहस की जा सकती है, लेकिन फिर भी नतीजे पर पहुंचना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कोई स्मार्टफोन किसी फैक्टर में अच्छा है तो कोई किसी में. हमने गूगल के AI Bard से यह सवाल किया कि दुनिया में सबसे बेस्ट फोन कौन-सा है? इस सवाल के जवाब में AI ने हमने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा स्मार्टफोन एक सब्जेक्टिव सवाल है, क्योंकि अलग-अलग लोगों की अलग-अलग जरूरत और पसंद होती हैं.

Bard ने भी यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि लोगो की पसंद के हिसाब से फोन अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, एआई ने हमें 2023 में बाजार में कुछ सबसे लोकप्रिय के स्मार्टफोन की एक लिस्ट दिखाई. इस लिस्ट में ये फोन शामिल हैं :

आईफोन 14 प्रो मैक्स

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा

गूगल पिक्सल 7 प्रो

वनप्लस 11

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4

IPhone 14 प्रो मैक्स Apple का लेटेस्ट फोन है, जो पावरफुल A16 बायोनिक चिप, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सेटअप सहित कई शानदार फीचर्स के साथ आता है.

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा सैमसंग का फ्लैगशिप फोन है, और यह 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और क्वाड-लेंस रियर कैमरा सिस्टम सहित कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *