• May 21, 2024 4:11 pm

बाल ठाकरे के स्मृतिदिवस के एक दिन पहले श‍िवाजी पार्क क्यों पहुंचे एकनाथ शिंदे?

18 नवंबर 2022 |  शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का आज स्मृतिदिवस है। जिसकी पूर्व संध्या पर ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने मंत्रियों और समर्थक विधायकों के साथ शिवाजी पार्क (Shivaji Park) स्थित स्मृतिस्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री और तमाम समर्थकों ने बालासाहेब का अभिवादन किया। हालांकि, सवाल यह है कि एक दिन पहले ही सीएम बालासाहेब के स्मृतिस्थल (Smritisthal) पर क्यों गए? अब यह सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे में खास जानकारी सामने आई है। दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) में साढ़े तीन महीने पहले  उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) थी लेकिन एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना में भयंकर फूट हुई और ज्यादातर विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे के साथ चले गए। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde- Fadnavis Government) का गठन किया। फिलहाल महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) के दो गुट बन चुके हैं एक गुट एकनाथ शिंदे का है जबकि दूसरा गुट उद्धव ठाकरे का है।

जब से एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ मिलकर सरकार बनाई है तब से उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी तनाव का माहौल है। कई मौकों पर दोनों गुट एक-दूसरे के आमने सामने आ चुके हैं और बात हाथापाई के साथ पुलिस स्टेशन तक जा पहुंची है। खास तौर पर कुछ दिन पहले ही ठाणे शहर में एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर हाथापाई भी हुई थी। जिसके बाद मामला पुलिस स्टेशन की चौखट तक भी पहुंचा था।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *