• May 1, 2024 5:12 pm

क्या लोकसभा चुनाव से पहले अकाली और भाजपा में होगा गठबंधन? BJP ने दिया नरमी के संकेत

5 मई 2023 ! पंजाब के राजनीतिक गलियारों में अक्सर एक चर्चा जरूर होती है कि क्या फिर से बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन होगा? अक्सर इसको लेकर चर्चाएं होती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद जिस तरफ की नरमी बीजेपी की तरफ से दिखाई दे रही है, उससे कुछ ऐसा ही जाहिर होता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर अकाली दल और बीजेपी साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं. बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक आ चुके हैं.

पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद एक भावुक लेख लिखते हुए कहा था कि बादल के निधन के साथ, उन्होंने एक पिता तुल्य व्यक्ति खो दिया है, जिसने दशकों तक उनका मार्गदर्शन किया था. पीएम मोदी ने लिखा था कि बादल एक बड़े दिल वाले इंसान थे. एक बड़ा नेता बनना आसान है लेकिन एक बड़े दिल वाला व्यक्ति होने के लिए और भी बहुत कुछ चाहिए.

अंतिम असरदास में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बादल साहब के जाने से सिख भाईचारे ने अपना सिपाही और देश ने अपना सच्चा देशभक्त खो दिया है. किसानों ने भी अपना हमदर्द खोया है. 70 साल के सार्वजनिक जीवन में किसी से दुश्मनी ना होना अपने आप में एक बहुत बड़ी मिशाल है. वहीं, जेपी नड्डा भी बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बादल साहब का व्यक्तित्व हम सबको बहुत ही प्रभावित करता था. समाज में सब सुख-शांति, अमन-चैन और भाईचारे के साथ रहें इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *