• May 22, 2024 6:20 pm

कनेर फूल के इस छोटे से उपाय से आपके घर में होगी खुशियों की बौछार, सूर्यदेव चमकाएंगे आपका भाग्य

20 मई 2023 ! कल यानी शनिवार को करवीर का व्रत भी किया जाएगा। इस व्रत में सूर्यदेव की पूजा का विधान है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को करवीर व्रत के दिन करवीर, यानी कनेर के पौधे की पूजा की जाती है। कनेर अमूमन सफेद, लाल, गुलाबी और पीले रंग में पाए जाते हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं काली कनेर के फूल भी देखने को मिलते हैं। कहते हैं जो व्यक्ति इस करवीर व्रत को विधि-पूर्वक करता है, उसे संसार का हर सुख मिलता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस व्रत को सावित्री, सरस्वती, सत्यभामा और दमयंती आदि ने भी किया था। लिहाजा आज के दिन आप भी सूर्यदेव और कनेर के पौधे की पूजा करके लाभ उठा सकते हैं। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शनिवार को किन उपायों को करना लाभदायक होगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपके पिता आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करें, तो शनिवार के दिन आपको सूर्यदेव के सामने खड़े होकर, उनमें अपने पिता का ध्यान करते हुए इस मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं। इस प्रकार मंत्र का जप करने के बाद पक्षियों को दाना डाले ।

 अगर आप अपने दांपत्य रिश्ते में मान-सम्मान बनाये रखना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन आपको कनेर के पेड़ या पौधे के पास जाकर उसकी जड़ में जल अर्पित करना चाहिए और उसके तने पर लाल रंग का नया कपड़ा लपेटकर, उसे मौली से बांधना चाहिए। साथ ही कनेर के पेड़ को धूप दिखानी चाहिए।

अगर आप अपने सरकारी कार्यों को बिना किसी रुकावट के पूरा करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको किसी मंदिर के पुजारी का आशीर्वाद लेना चाहिए और सूर्यदेव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।

अगर आप जीवन में हर प्रकार का सुख पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सूर्यदेव के निमित्त व्रत करके, उनकी और कनेर के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। लेकिन अगर आप व्रत करने में सक्षम न हो, तो केवल सूर्यदेव और कनेर के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करें और उनका आशीर्वाद लें।

शनिवार को आपको सूर्य के प्रभाव वाले 12 मुखी रुद्राक्ष अवश्य ही धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही फायदा देखने को मिलेगा और आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां आएंगी।

सोर्स :-” इंडिया TV ”              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *