• May 5, 2024 7:13 am

Women T20 Challenge : प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी राधा यादव ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर

ByPrompt Times

Nov 10, 2020
Women T20 Challenge : प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी राधा यादव ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर

वीमेन टी 20 चैलेंज 2020 फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर ने सुपरनोवास को 16 रनों से मात दी। ट्रेलब्लेजर वीमेन टी 20 चैलेंज की नई चैंपियन टीम बन गई है, टीम ने अपना पहला खिताब जीत लिया है जबकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवास की यह पहली हार है। वीमेन टी 20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत ने 68 रनों की पारी खेली, जो दोनों ही परियों का सर्वाधिक स्कोर भी था।

हरमनप्रीत कौर को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सुपरनोवास की स्पिन गेंदबाज राधा यादव को उनकी यादगार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। राधा यादव ने फाइनल मुकाबले समेत कुल 8 विकेट चटकाए।

राधा यादव ऐसा करने वाली पहले क्रिकेटर

राधा यादव ने पूरे टूर्नामेंट में 8 विकेट हासिल किए, जबकि महत्वपूर्ण वीमेन टी 20 फाइनल में भी उन्होंने जादुई गेंदबाजी की। राधा यादव ने फाइनल मैच में 5 विकेट हासिल किए, वहीं वह हैट्रिक लेने से भी चूंक गई।

हालांकि तीन लगातार गेंद पर विकेट जरुरी गिरे, लेकिन तीसरा विकेट रन आउट के रूप में आया और इसी वजह से राधा यादव अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी। राधा यादव पहली क्रिकेटर बन गई है, जिन्होंने वीमेन टी 20 चैलेंज के एक मैच में 5 विकेट चटकाए हो। हालांकि इस यादगार स्पेल के बावजूद उनकी टीम सुपरनोवास टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। वहीं ट्रेलब्लेज़र्स की सलमा खातून, झूलन गोस्वामी आदि ने भी शानदार गेंदबाजी की, और इसी की बदौलत टीम ने सुपरनोवास को 119 रनों का लक्ष्य पूरा नहीं करने दिय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *