• May 9, 2024 4:14 pm

वीमेंस प्रीमियर लीग: स्मृति मंधाना ने टीम को चैंपियन बनाकर बढ़ाया विराट कोहली पर दबाव

स्मृति मंधाना ने फ़ैफ़ डू प्लेसी और विराट कोहली पर दबाव बढ़ा दिया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन की चैंपियन बन गई है जबकि पुरुष टीम बीते 16 साल से चैंपियन नहीं बन पाई है.

रविवार को खेले गए फ़ाइनल में बैंगलोर ने दिल्ली को आठ विकेट से हरा कर ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा किया.

स्मृति मंधाना ने फ़ैफ़ डू प्लेसी और विराट कोहली पर दबाव बढ़ा दिया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन की चैंपियन बन गई है जबकि पुरुष टीम बीते 16 साल से चैंपियन नहीं बन पाई है.

रविवार को खेले गए फ़ाइनल में बैंगलोर ने दिल्ली को आठ विकेट से हरा कर ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा किया.

इसके अलावा दिल्ली की टीम पिछले चार मुक़ाबलों में आरसीबी से कभी नहीं हारी थी.

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद लीग मुक़ाबले में तीसरे नंबर पर रही. लेकिन जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत हुई तो स्मृति मंधाना की टीम ने निराश नहीं किया.

शुक्रवार को एलिमिनेटर में पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच रनों से हरा दिया और फ़ाइनल में तमाम क्रिकेट पंडितों के ग़लत साबित करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के पहले सीजन में भी फ़ाइनल में पहुँची थी. पिछली बार मुंबई से सात विकेट से हारी थी.

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस के बाद बातचीत में बताया कि वे भी पहले बल्लेबाज़ी ही करतीं.

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में 10.17 के रन रेट से 61 रन जोड़े.

ऐसा लगा कि इस बार सबसे दमदार प्रदर्शन कर फ़ाइनल में पहुंची टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी.

लेकिन फिर मैच में बड़ा मोड़ आया. सोफी मोलिनेक्स ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मैच में ज़बरदस्त वापसी कराई.

पारी के आठवें ओवर में सोफी मोलिनेक्स ने लैनिंग और शेफ़ाली की ख़तरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा.

शेफ़ाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिनमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. एक गेंद बाद सोफी जेमिमा रोड्रिग्स को शून्य पर आउट कर दिया और अगली गेंद पर ऐलिस कैप्सी भी उनका शिकार बन गई.

स्वीप के लिए जाते समय कैप्सी बहुत ज्यादा आगे निकल गईं और पूरी तरह से चूक गईं और गेंद स्टंप से टकरा गई. 64 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए.

श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लैनिंग 23 रन पर पविलियन भेज दिया. लेंथ बॉल को ऑन साइड पर पुश करने की कोशिश में लैनिंग चूक गईं और बैकफ़ुट पर गेंद उनके पैड से जा टकराई.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी बिखरती चली गई. आशा शोभना ने एक ही ओवर में ऑलराउंडर मारिज़ैन कप्प और जेस जोनासेन की विकेट लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने दिल्ली की पारी 9 गेंद रहते सिर्फ़ 113 रन पर समेट दी. नौ विकेट स्पिनरों के हाथ लगे. श्रेयंका पाटिल ने 12 रन देकर चार जबकि सोफी मोलिनेक्स ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना और सोफ़ी डिवाइन ने 114 रन का पीछा संभल कर शुरू किया. पावर प्ले में सिर्फ़ 25 रन बने मगर विकेट नहीं गिरे.

कीवी बल्लेबाज़ सोफ़ी डिवाइन ने राधा यादव के एक ही ओवर तीन चौके और एक छक्का सहित 18 रन बनाकर रन-गति बढ़ाने की कोशिश की.

शिखा पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स को पहली और अहम सफलता दिलाई. डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हुईं. स्कोर अभी 49 रन तक ही पहुँचा था.

मंधाना और ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 33 रन जोड़ स्कोर 82 रन तक पहुंचाया. मिन्नू मानी ने स्मृति मंधाना का बड़ा विकेट हासिल कर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की. स्मृति ने आउट होने से पहले 31 रन बनाए.

टीम को जीत के लिए अब भी 30 गेंद पर 32 रन बनाने थे. अनुभवी एलिस पेरी ने ऋचा घोष के साथ मिलकर तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

ऑलराउंडर एलिस पेरी की आरसीबी की सफलता में सबसे बड़ी भूमिका रही. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 347 रन बनाने के अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गेंद से भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और सात विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है और नौ पारियों में 331 रन बनाए और सबसे ज़्यादा रन बनाने वालें में दूसरे नंबर पर रही.

दिल्ली की टीम का प्रदर्शन कितना ज़बरदस्त रहा इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सीज़न टीम लीग में सिर्फ़ दो मैच हारी थी-मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ़. लेकिन फ़ाइनल में टीम बुरी तरह बिखर गई.

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाज़ी टूर्नामेंट में प्रभावशाली रही. श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज़्यादा 13 जबकि आशा शोभना ने 12 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *