• May 17, 2024 3:24 am

इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जिताया, 4 IPL खिताब

ByADMIN

Oct 12, 2022 ##IPL, ##T20, ##world cup

12 अक्टूबर 2022 | क्रिकेट की बाइबल कहलाने वाली मैग्जीन विज्डन ने इंडिया की ऑलटाइम टी-20 टीम बनाई है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने गई टीम के 7 खिलाड़ी विज्डन की इस लिस्ट में शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि टी-20 में भारत को पहला और इकलौता वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैप्टन एमएस धोनी को टीम में जगह नहीं दी है। विकेट कीपर के तौर पर इसमें दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

विज्डन की ऑलटाइम इंडियन टी-20 टीम में कौन-कौन?

1. रोहित शर्मा
2. विराट कोहली
3. सूर्यकुमार यादव
4. युवराज सिंह
5. हार्दिक पंड्या
6. सुरेश रैना
7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
8. आर अश्विन
9. भुवनेश्वर कुमार
10. जसप्रीत बुमराह
11. अशीष नेहरा
12. वीरेंदर सहवाग

विज्डन का तर्क- शुरुआती सितारों की तुलना आज के स्टार्स से करना संभव नहीं

विज्डन ने मंगलवार रात टीम अनाउंस करते हुए लिखा, ‘किसी भी स्टैंडर्ड के हिसाब से टीम चुनना आसान नहीं है। हर जगह के लिए प्रतिस्पर्धा है। इस फॉर्मेट के शुरुआती वर्षों के सितारों की तुलना अभी के खिलाड़ियों से करना आसान नहीं है, जो हर साल 2 महीने IPL खेलते हुए बिताते हैं। यहां सबसे बड़ी एब्सेंस एमएस धोनी की है, जिन्होंने भारत को इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है।’

ऑस्ट्रेलिया गए 7 खिलाड़ी विज्डन की टीम का हिस्सा
विज्डन की ऑलटाइम टी-20 इलेवन में शामिल 12 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 4 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जबकि 4 खिलाड़ी 2007 की वर्ल्ड चैंपियन टीम से चुने गए हैं। वर्तमान वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो इसमें रो

एक्सपर्ट बोले- जडेजा-धोनी होने ही चाहिए थे, सूर्या का चुनाव समझ से परे
दीपक चाहर के कोच लोकेंद्र से भास्कर ने बात की। उन्होंने कहा, “मेरी नजर में इस टीम में एक ही कमी है और वो है धोनी और जडेजा का न होना। ऑलटाइम टी-20 में सूर्यकुमार का चयन भी मेरी समझ से परे है। अगर टी-20 थ्योरी की बात करें तो टी-20 में एक इंपैक्ट प्लेयर होता है जो आपको मैच जिता सके। इस लिहाज से देखें तो धोनी ने कई मैच जिताए हैं। इसके आंकड़ों में दिनेश कार्तिक एक चौथाई भी नहीं हैं। ऐसे में धोनी को केवल इसलिए ड्रॉप करना कि वे वर्तमान में नहीं खेल रहे हैं, गलत है। दूसरी बात सूर्यकुमार ऑलटाइम टी-20 इलेवन के लिहाज से नए हैं। उन्हें अभी बहुत मैच जिताने हैं। निसंदेह वे बढ़िया खिलाड़ी हैं।”

धोनी को जगह क्यों नहीं?
मैग्जीन ने हर पोस्ट को एनालाइज किया है। उसने नंबर-7 की पोजिशन कार्तिक को देने पर भी लिखा- ‘टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान धोनी को बाहर रखना आसान नहीं था।’

  • कार्तिक ने जैसी वापसी की है और वह विकेटकीपिंग और फिनिशर की जगह छीनने के लिए काफी।
  • उनके पास इस फार्मेट का सबसे ज्यादा अनुभव है। कार्तिक ने टीम इंडिया की ओर से पहला टी-20 मुकाबला भी खेला था और 2022 की वर्ल्ड कप टीम में भी है।
  • IPL के पिछले सीजन के कुछ मुकाबलों में कार्तिक ने विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है।
  • धोनी अब इंटरनेशनल सर्किट से बाहर हैं और उतने मुकाबले भी नहीं खेल रहे। इसका असर आंकड़ों में पड़ा है, जबकि कार्तिक के आंकड़े अच्छे हैं।

हित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं, जबकि 2007 के वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को चुना गया है।

 

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *