• April 25, 2024 9:13 am

जिला कलेक्टर के निर्देशों एवं शासन के लॉक डाऊन के नियमों का आम लोगों को पालन कराने दिन रात मेहनत की

ByPrompt Times

Aug 8, 2020
जिला कलेक्टर के निर्देशों एवं शासन के लॉक डाऊन के नियमों का आम लोगों को पालन कराने दिन रात मेहनत की

बलौदाबाजार । विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने कसडोल तहसीलदार एस एल सिन्हा ने लॉकडाऊन लागू होने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देशों एवं शासन के लॉक डाऊन के नियमों का आम लोगों को पालन कराने दिन रात मेहनत की । क्षेत्रीय नाग – रिकों ने ऐसे कर्मवीर कोरोना योद्धा का राज्य सरकार सम्मानित किए जाने की मांग की है ।
       अभी पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी  के संक्रमण से जूझ रहा है , तथा देश भर में पिछले मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से लॉक डाऊन लागू कर दिया गया था ताकि आम लोगों के बीच में सामाजिक दूरी बनी रहे और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके । देश भर में लागू लॉक डाऊन के नियमों का पालन कराने शासन द्वारा जिला कलेक्टर ,एस डी एम तहसीलदार , पुलिस , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी । तहसील स्तर पर सम्पूर्ण कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी गई थी । शासन एवं जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप कसडोल तहसीलदार एस एल सिन्हा ने अपने मातहत नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा , आर आई , पटवारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ क्षेत्रवासियों को लॉक डाऊन के नियमों का पालन करने ,घर से निकलने पर मास्क लगाना ,तथा साबुन से बार बार हाथ धोते रहने का आग्रह किया जाता रहा परिणाम स्वरूप कसडोल तहसील क्षेत्र के करीब दो लाख जनसंख्या में से 35 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर देश के अन्य प्रांतों से लौटे थे जिन्हें शासन के नियमानुसार क्वारेंटाईन पर विभिन्न शासकीय भवनों में रखा गया था । क्षेत्र के कुल 2012 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें से 64 पॉजिटिव मिले एवं शेष निगेटिव रहे ।तहसीलदार एस एल सिन्हा अपने मातहतों के साथ क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को निकटस्थ रेलवेस्टेशन से उनके गांव में बनाए गए क्वारेंटाईन सेन्टर तक सकुशल पहुंचाने के साथ साथ उनके रहने खाने के लिए पंचायतों के माध्यम से व्यवस्था कराई ।कहीं कहीं पर प्रवासी मजदूरों एवं पंचायतों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती थी तो सूचना मिलते ही तत्परता के साथ विवादों का समाधान कराया ।एक तरफ जहाँ आम लोगों को लॉक डाऊन के नियमों के पालन करने आग्रह करते थे दूसरे तरफ लॉक डाऊन के नियमों को तोड़कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए अकेले उन्हीं के द्वारा करीब एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया ।कोरोना काल में वे सुबह 5 बजे से देर रात तक क्षेत्र के विभिन्न क्वारेंटाईन सेन्टर में जाकर मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था कराने के काम में लगे रहते थे । कोरोना वायरस संक्रमण काल में तत्परता के साथ काम करने वाले तहसीलदार एस एल सिन्हा उनके मातहतों ,पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कड़ी मेहनत को देखते हुए ऐसे कर्मवीर कोरोना योद्धाओं को राज्य शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *