• June 16, 2024 10:38 pm

पर्सेंटेज के आधार पर कर सकेंगे अप्लाई, CBSE के स्टूडेंट्स को मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम

25 जून 2022 |राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में 27 जून से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए 9 जुलाई तक 12th पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, 19 जुलाई को सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की फर्स्ट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 20 जुलाई से प्रदेश के 450 से ज्यादा सरकारी और दो हजार से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

रिजल्ट नहीं आने पर CBSE स्टूडेंट्स को मिलेगी एक्स्ट्रा टाइम
उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन के लिए 27 जून से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी जाएगा। इसके तहत प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। अगर आवेदन की आखिरी तारीख तक CBSE 12th का रिजल्ट जारी नहीं हुआ। तो फिर पिछले सालों के आंकड़ों के आधार पर CBSE स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज की सीट का विशेष कोटा बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 12th का रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें आवेदन की छूट दी जाएगी। ताकि प्रदेश के कॉलेज में RBSE के साथ ही CBSE के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन के लिए पूरे मौके मिल सके।

पर्सेंटेज के आधार पर मिलेगा एडमिशन

आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग शुचि त्यागी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने पहले पर्सेंटेज सिस्टम को हटाकर पर्सेंटाइल सिस्टम के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया में CBSE और RBSE के स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज का समानीकरण कर एडमिशन दिया जाता था। इससे सीबीएसई के स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने में समस्या आ रही थी। ऐसे में इस बार फिर से कॉलेजों में एडमिशन पर्सेंटेज फॉर्मूले के आधार पर ही दिया जाएगा।

13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन

राजस्थान में 450 से ज्यादा सरकारी कॉलेज है। इनमें पांच लाख 8000 स्टूडेंट्स को पर्सेंटेज के आधार एडमिशन दिया जाएगा। वहीं, 2000 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज है, जिनमें 8 लाख स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग की एडमिशन पॉलिसी के आधार पर एडमिशन मिलेगा।

कॉलेजों एडमिशन पॉलिसी के प्रमुख बदलाव

  • राजस्थान में इस साल भी कॉलेजों में एडमिशन 12वीं कक्षा के पर्सेंटेज के आधार पर होंगे, पर्सेंटाइल फार्मूले से नहीं।
  • कॉलेज में एडमिशन के लिए भारतीय सेना, केन्द्रीय सशस्त्र बल के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए 3% सीटें आरक्षित थी। इनमें अब राजस्थान पुलिस कर्मियों के बच्चों काे भी जगह मिलेगी।
  • काेराेना की वजह से जिन स्टूडेंट्स के पैरेंट्स या फिर जिन छात्राओं के स्टूडेंट्स के पति की माैत हुई है। उन्हें मिनिमम मार्क्स के आधार पर फ्री एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हॉस्टल की सुविधा भी फ्री मिलेगी।
  • स्टूडेंट्स को पहले की तरह को-एजुकेशन कॉलेजों में छात्राओं काे 3% बोनस मिलेगा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी चालू रहेगी।
  • प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के लिए आर्ट्स, कॉमर्स में कम से कम 45% और साइंस में कम से कम 12वीं में 48% नंबर्स लेन पर ही एडमिशन हाेंगे।
  • मूल रूप से भारत के रहने वाले विदेशी बच्चों को भी राज्य के कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। जबकि मूल रूप से विदेशी छात्रों को इस बार एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
  • UGC के नियमों के अनुसार जो कॉलेज ऑनलाइन एजुकेशन के लिए माननीय नहीं है। उनकी डिग्रियों के आधार पर भी राजस्थान के कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया जाएगा”

Source:-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *