• May 8, 2024 2:17 am

अमरीका ने कहा कि वह समूचे विश्व में निष्पक्ष चुनाव का समर्थन करता है

नई दिल्ली, 04 मई। अमरीका ने कहा है कि वह न केवल बांग्लादेश में, बल्कि समूचे विश्व में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का समर्थन करता है, लेकिन किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को तरजीह नहीं देता। वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत में विदेश विभाग के प्रमुख उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमरीका किसी भी राष्ट्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ चुनाव की उम्मीद करता है। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के उस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरीका विश्व के कई भागों में शासन परिवर्तन की कोशिश करता है। बांग्लादेश में अमरीकी दूतावास की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका अपने मित्रों और साझीदारों के साथ ईमानदार बातचीत करने को हस्तक्षेप नहीं समझता। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातचीत में साझा हितों और चिंताओं अथवा आपसी संबंधों या क्षेत्रीय सरोकारों और प्राथमिकताओं पर असर न डालने वाले मुद्दे शामिल होते हैं।

इससे पहले सोमवार को अमरीकी विदेश विभाग ने कहा था कि अमरीका बांग्लादेश में ऐसे चुनाव चाहता है जो देश के लोगों की इच्छा को व्यक्त करे और इससे अधिक वह कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि चुनाव किसी भी देश का आंतरिक मामला होते हैं। (वी.के. झा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *