• May 3, 2024 12:51 am

नई दिल्ली, 16 मार्च।  सिक्किम में भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता के अंतर्गत बी-20 यानी बिजनेस-20 की बैठक गंगटोक में चिंतन भवन में आयोजित की गई। बैठक का‍ विषय था- पर्यटन, सत्‍कार, औषधि और जैविक कृषि के क्षेत्रों में बहुपक्षीय व्‍यापार साझेदारी के अवसर। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री पी एस तमांग ने कहा कि राज्‍य में निवेश के अनेक अवसर उपलब्‍ध हैं। उन्‍होंने कहा कि जैविक कृषि उत्‍पादकता, बाजारों तक पहुंच और जुडाव, मूल्‍य संवर्धन, प्रसंस्‍करण सुविधाओं और किसानों की नई पीढी का क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर निवेश गतिविधियों में विशेष ध्‍यान दिया जाना है।  नीति आयोग, विदेश मंत्रालय, जी-20 सचिवालय, उद्योग विभाग के प्रतिन‍िधियों ने चिंतन भवन में आयोजित बी-20 की बैठक को संबोधित किया। उन्‍होंने बी-20 और स्‍टार्टअप-20 के विभिन्‍न पहलुओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत का विकास दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग पर केंद्रित है और इस दृष्टिकोण को कोविड-19 टीकाकरण, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग के लिए वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला का समन्‍वय, डिजिटल विभाजन, महिला केंद्रित विकास और हरित ऊर्जा के संवर्धन की गतिव‍िधियों में देखा गया है. (वी के झा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *