• May 23, 2024 4:20 pm

भारत, वर्ष 2030 तक मलेरिया को खत्म करने की दिशा में आगे बढ रहा है : डॉ मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत 2030 तक मलेरिया उन्‍मूलन के लक्ष्‍य के प्रति तेजी से आगे बढ रहा है। आज नई दिल्‍ली में मलेरिया पर एशिया-प्रशान्‍त नेताओं के सम्‍मेलन में वर्चुअल संबोधन में डॉ. मांडविया ने कहा कि भारत मलेरिया उन्‍मूलन रणनीति के वैश्विक उदाहरण के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के मंत्र एक धरती, एक परिवार, एक भविष्‍य के अनुरूप भारत अपने संसाधनों, ज्ञान और अनुभवों को अन्‍य देशों के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि मलेरिया उन्‍मूलन कार्यक्रम के कई घटक हैं, जिनमें शुरू में ही रोग का पता लगाना, समुचित उपचार और निगरानी शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को लक्षणों का पता लगाने और तुरन्‍त उपचार के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन-आरोग्‍य योजना, आयुष्‍मान भारत-स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्‍द्र, और आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन मलेरिया के प्रति संघर्ष को कारगार बनाने में योगदान कर रहे हैं। त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने राज्‍य में मलेरिया के खिलाफ संघर्ष में अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख किया।(वी.के.झा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *