• June 16, 2024 1:48 pm

बाल अगर आगे से हो गए हैं खाली तो इस नुस्खे को अपनाने से दोबारा से निकल आएंगे बाल

24 अप्रैल 2023 ! बाल अगर 40 की उम्र के बाद झड़ते हैं तो लगता है यह बढ़ती उम्र का असर है, लेकिन 20 से 25 साल की उम्र में बालों का झड़ना सामान्य बात नहीं है. इसको लेकर गंभीर होने की जरूरत है. क्राउन एरिया स्कैल्प का वो हिस्सा होता है जहां के बाल अगर झड़ जाएं तो वो हिस्सा बहुत खराब लगता है. क्योंकि यह बिल्कुल सामने होता है जिस पर नजर तुरंत जाती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिसको अप्लाई करके झड़ गए बाल को दोबारा से उगा सकती हैं.

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे घने काले और चमकदार हो जाएं तो फिर आप आप आंवले का हेयर मास्क बालों (amla hair mask) में अप्लाई कर सकती हैं. इसके लिए आपको 10 से 15 आंवले को उबालकर उनके पल्प को निकाल लीजिए. फिर उन्हें मैस करके एसेंशियल तेल मिलाकर बालों में लगा लीजिए. यह हेयर पैक आप आधे घंटे लगाकर रखिए. फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए.

सोर्स : “NDTV इंडिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *