• May 22, 2024 7:15 am

7 लाख में बिका 1 रुपये का नोट, आपके पास भी है तो यहां लगती है ऑनलाइन बोली

3 फरवरी 2022 | अगर आप भी पुराने नोट और सिक्के जमा करने के शौकीन हैं तो आपका ये शौक आपको लाखों का मालिक बना सकता है. ऑनलाइन नीलामी में एक रुपये का नोट 7 लाख रुपये में बिका है.

सात लाख रूपये में बिका 1 रूयये का नोट (फोटो-सोशल मीडिया)

लखनऊ: क्या आप भी पुराने नोट और सिक्के जमा करने का शौक रखते हैं? अगर हैं तो ये आदत आपको रातों रात लखपति बना सकती है. आप कहेंगे कैसे तो वो ऐसे कि हाल ही में एक रुपये का नोट नीलामी में 7 लाख रुपये का बिका है. पुरानी चीजें खरीदने के शौकीन लोग ऊंची से ऊंची कीमत पर पुराने सिक्के, नोट और सामान खरीदते हैं. इसके लिए बाकायदा विज्ञापन छपता है, नीलामी होती है और नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो सामान मिल जाता है.

सात लाख में बिका ये नोट आजादी से पहले का है जिसे 1935 में छापा गया था और जिस पर उस वक्त के गवर्नर जेडब्ल्यू कैली का नाम लिखा हुआ है. करीब 80 साल पहले देश में ये नोट प्रचलन में था. अगर आपके पास ऐसी ही दुर्लभ चीजे हैं तो कंपनियां जैसे ओएलएस, ईबे या क्विकर पर आपको अच्छा पैसा मिल सकता है. आपको बस ये करना है कि उस सामान या उस करंसी की फोटो खींचकर इन वेबसाइट्स पर डाल देना है. इसके बाद ये कंपनियां आपके उस सामान का एक विज्ञापन बना देती है और फिर विंटेज सामान के लवर्स आपको खुद फोन करते हैं. आपने अपने नोट या सिक्के की जितनी कीमत रखी है उसके लिए आपको ऑफर मिलने शुरू हो जाते हैं.

पुराने नोट और सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री को लेकर पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि उनके संज्ञान में आया है कि लोग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो इस्तेमाल कर ऑनलाइन नोट और सिक्के बेच रहे हैं. आरबीआई ने साफ किया कि वो उन्होंने किसी भी फर्म या आदमी को पुराने नोट खरीदने और बेचने के बदले कमीशन लेने के लिए नियुक्त नहीं किया है.

Source;- “हिंदुस्तान स्मार्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *