• May 22, 2024 7:38 am

LIC Premium के नाम पर जिंदगी भर की कमाई हो सकती है साफ, इस सच्ची घटना ने लोगों के उड़ाए होश

3 फरवरी 2022 | हैकर्स ने अपने पैर पसार लिए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब LIC पेमेंट को लेकर भी काफी फ्रॉड किया जा रहा है। जानें ऐसे ही एक किस्से के बारे में।

  • हैकर्स ने पसारे अपने पैर
  • LIC पेमेंट को लेकर भी फ्रॉड
  • खुद को रखें सुरक्षित

हमने कई बार ऐसा सुना है- “आज मेरे पास एक कॉल आया जिसमें मेरे बैंक अकाउंट या सिम कार्ड को ब्लॉक करने की बात कही। कहते हैं, अगर KYC नहीं कराया या फिर बैंक अकाउंट को अपडेट नहीं कराया तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।” हम सभी के साथ ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा। सिम कार्ड और बैंक अकाउंट को किस्से तो आपने कई सुने होंगे लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी LIC वाले का कॉल आया हो और वो आपसे आपकी डिटेल मांगे।

अगर आपने नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं आजकल LIC को लेकर भी फ्रॉड शुरू हो गया है। कुछ लोग आपको LIC की तरफ से कॉल करते हैं जो पूरी तरह से फेक होता है। फिर आपसे कहते हैं कि आपकी LIC एक्सपारयर हो जाएगी या फिर आपकी LIC का कुछ हिस्सा आपके एजेंट को चला जाएगा। हम डर जाते हैं और उन्हें फटाफट अपनी सारी डिटेल दे देते हैं। लेकिन ये काम आपको कितना भारी पड़ सकता है आप सोच भी नहीं सकते हैं। आज एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बता रहे हैं जिसमें एक महिला के पास LIC को लेकर एक फ्रॉल कॉल आया और उसने इसे कैसे हैंडल किया यह हम सभी को जानना बेहद जरूरी है।

ये है किस्सा:

श्वेता शर्मा (परिवर्तित नाम) नाम की एक महिला के पास लगातर 1 हफ्ते तक LIC की तरफ से फेक कॉल आया। इस कॉल में जो LIC एजेंट बनकर कॉल कर रही थी उसने श्वेता से कहा कि आपने जो LIC ली है उस पर कुछ अतिरिक्त अमाउंट आपको मिलना है जिसके लिए आपके एजेंट ने पेपर्स जमा किए हैं। अगर आपने इस अमाउंट को क्लेम नहीं किया तो आपको इस अमाउंट का केवल 20% हिस्सा ही मिलेगा और बाकी का 80% आपके एजेंट को मिल जाएगा। फिर LIC से जिस महिला ने कॉल किया था उसने एजेंट का नाम पूछा तो श्वेता ने एक रैंडम नाम बता दिया। फिर उस महिला ने कहा कि हमारे पास तो आपके LIC की डिटेल्स हैं लेकिन आपको खुद बताकर उन्हें वेरिफाई कराना होगा। साथ ही कहा कि अगर आप ये डिटेल्स आप वेरिफाई नहीं कराती हैं तो आपको LIC पर मिलने वाला अतिरिक्त अमाउंट नहीं मिल पाएगा। उस महिला की लाख कोशिशों के बाद भी श्वेता ने उसे अपनी LIC डिटेल्स नहीं दी।

1 हफ्ते तक श्वेता ने इस कॉल को इग्नोर किया। लेकिन हद तब हो गई जब इनका कॉल आना बंद नहीं हुआ। तब श्वेता ने उस कॉल पर मौजूद एग्जीक्यूटिव को अच्छे से हैंडल किया और उसे अपनी कोई भी डिटेल नहीं दी। वो एग्जीक्यूटिव उन्हें कंवेंस करता रहा डिटेल्स के लिए लेकिन श्वेता ने उन्हें अपनी डिटेल्स नहीं दी।

जिस तरह से श्वेता ने एक्टिव रहकर अपनी डिटेल्स को साझा नहीं किया ठीक उसी तरह हमें भी इस साइबर क्राइम से बचने की जरूरत है। आज बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें जागरूक किए जाने के बाद भी वो ऐसी गलती कर बैठते हैं और लाखों की चपत के शिकार हो जाते हैं। अगर LIC स्कैम की बात करें तो यह तो जाहिर है कि कई लोगों ने इस पॉलिसी को लिया होगा। अगर हमने नहीं तो हमारे माता-पिता ने इसे जरूर लिया होगा। ऐसे में इस तरह के कॉल हमें झांसा दे सकते हैं।

कैसे बचें:
अगर आपके पास कभी ऐसा कॉल आता है और आपसे कहा जाता है कि आपको अपनी LIC डिटेल्स को शेयर करना होगा तो ऐसा कभी मत करें। आपको इस तरह के कॉल को इग्नोर करना चाहिए। साथ ही आपको LIC के बारे में कोई भी जानकारी इसके ऑफिस जाकर प्राप्त हो जाएगी। हम आपको सलाह देंगि कि आप इस तरह के कॉल या मैसेज से सुरक्षित रहें।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *