• May 4, 2024 8:48 pm

Corona Medicine: DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज लॉन्च, जानें मरीजों पर कैसे करेगी काम

ByPrompt Times

May 18, 2021
  • DRDO की दवा 2DG तैयार, राजनाथ-हर्षवर्धन करेंगे आज लॉन्च | वनइंडिया हिंदी DRDO की एंटी-कोरोना दवा कैसे करती है काम? क्या यह गेम-चेंजर होगा? जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली l 18-मई-2021 l भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आज सोमवार (17 मई) को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाई गई एंटी कोरोना दवा 2-डीजी की पहली खेफ आज बाजार में लॉन्च हो गई है। डीआरडीओ की एंटी कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज पहली खेप में लॉन्च की गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसे लॉन्च किया है। मार्केट में आते ही ये दवा एक-दो दिनों बाद कोरोना मरीजों को मिलने लगेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में तैयार हुई है।

राजनाथ सिंह ने बताई 2DG दवा की खासियत

इस दवाई के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, उम्मीद है कि ये ड्रग एक नई किरण बने। मुझे बताया गया, कि इसके प्रयोग (2-डीजी) से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन पर निर्भरता भी लगभग 40 फीसदी तक कम देखने को मिली है। इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है। इसे ओआरएस (ORS) घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे।

कोरोना की 2DG दवा शरीर में कैसे करती है काम

जब ये दवा 2-डीजी मरीज के शरीर में जाती है तो ये वायरस द्वारा संक्रमित कोशिकाओं के अंदर जाकर जमा हो जाती है। जिसके बाद ये ड्रग वायरस सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर संक्रमण को बढ़ने से रोकती है।

पानी में घोलकर पीना होगा ये एंटी कोविड ड्रग

मंत्रालय ने कहा था कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में रोगियों को गंभीर ऑक्सीजन निर्भरता का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। ये दवा संक्रमित कोशिकाओं पर असरदार है, इसलिए इस दवा के उपयोग से मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होगी। ये दवा पाउडर के रूप में एक पैकेट यानी सैसे में आएगी। जिसे मरीजों कोपानी में घोल कर पीना होगा।

मई की शुरुआत में एंटी कोविड ड्रग 2DG को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने डीआरडीओ द्वारा बनाई गई एंटी कोविड ड्रग 2-डीजी दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूदी दे दी है। रक्षा मंत्रालय 8 मई को कहा कि दवा के क्लिनिकल परीक्षण 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) से पता चला है कि यह अस्पताल में भर्ती मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है। इसके अलावा यह दवा मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत को भी कम करेगा। ये दवा कोरोना के सामान्य से गंभीर मरीजों को दी जा सकती है।

source : oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *