• April 28, 2024 6:28 am

10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार-वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पकड़ा; हत्या के आरोप में जा चुका है जेल

ByPrompt Times

Feb 8, 2022 ##UP

8 फरवरी 2022। वाराणसी कमिश्नरेट की चितईपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह 10 हजार के इनामी बदमाश शंकर प्रसाद गौड़ को गिरफ्तार किया। शंकर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। सरायनंदन खोजवा निवासी शंकर भेलूपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित था। चितईपुर थाने की पुलिस आज शंकर को अदालत में पेश करेगी।

डेढ़ साल पहले हत्या में आया था नाम

सरायनंदन दशमी तिराहा निवासी दिलीप कुमार गौड़ की हत्या के संबंध में भेलूपुर थाने में 6 जुलाई 2020 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस वारदात में शंकर और उसके गिरोह के सरगना अमित कुमार गौड़ उर्फ पप्पू का नाम प्रकाश में आया था और दोनों गिरफ्तार किए गए थे। विवेचना के बाद दोनों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने 22 अगस्त 2020 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

इसके बाद 26 अगस्त 2021 को अमित कुमार गौड़ और शंकर प्रसाद गौड़ के खिलाफ भेलूपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार अमित और शंकर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। दोनों का समाज में स्वच्छंद विचरण करना जनहित में उचित नहीं है और इनसे आमजन को खतरा है।

घर छोड़ कर रह रहा था दूसरी जगह

चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद शंकर अपना घर छोड़ दिया था। इन दिनों वह अखरी बाईपास क्षेत्र में गजाधरपुर रोड पर स्थित मुसहर बस्ती में छुप कर रह रहा था। काम करने के लिए वह मिर्जापुर जिले की ओर जाता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर जा रहे शंकर को नुआंव में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *