• May 4, 2024 4:26 am

2 राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं-स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Mar 25, 2021
2 राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं-स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 ज़िलों में केंद्रित हैं, ये ज़िले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,गाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला. जिन 10 ज़िलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं उनमें से 9 ज़िले महाराष्ट्र एक ज़िला कर्नाटक का है.’ उन्होंने ये आगे बताया, ‘दो राज्य महाराष्ट्र पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज़्यादा नए मामले आए पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक संख्या में नए मामले आ रहे हैं.’

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88% मौतें 45 वर्ष उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *