• May 6, 2024 4:04 pm

उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबे 3 युवक: एक की मौत, दो को लोगों ने बचाया, गुजरात से महाकाल दर्शन के लिए आए थे- पिछले रविवार को भी एक की डूबने से हुई थी मौत

ByPrompt Times

Aug 9, 2021

09 अगस्त 2021 | गुजरात से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए 3 युवक रविवार को शिप्रा नदी में डूबे गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तैराक दल की मदद से डूबे युवक रवि के शव को निकलवाकर जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले थे, जो गुजरात के सूरत में काम करते थे। पिछले रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बाबा महाकाल के दर्शन आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।

10 लोग उज्जैन आए थे

गुजरात के सूरत से सावन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए 10 लोग उज्जैन आए थे, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी सूरत की कपड़ा फैक्टरी में काम करते हैं। ग्रुप में से रवि गुप्ता, विष्णु दुबे और ब्यास तीनों शिप्रा नदी के राम घाट पर भीड़ होने की वजह से आगे सिद्धा आश्रम के पास घाट पर नहाने चले गए। नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे, जिसमें से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन रवि को नहीं बचाया जा सका।

हरियाली आमवस्या पर शिप्रा नदी घाट पर भीड़

शिप्रा नदी घाट पर आज हरियाली अमवस्या के स्नान के कारण भीड़ भी है। मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य और होमगार्ड के जवान राम घाट पर अपनी ड्यूटी करते हैं, जिसके कारण दूसरे घाटों पर होने वाले हादसों में रेस्क्यू करने में समय लग जाता है।

अलीगढ़ से आए युवक की भी डूबने से हुई थी मौत

बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने आए दो दोस्त संदीप शर्मा (21) और विशाल तिवारी शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने पहुंचे। नहाने के दौरान संदीप की डूबने से मौत हो गई थी।

Source;-“दैनिक भास्कर”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *