• May 12, 2024 8:09 am

7 उड़ान रद्द होने से 3500 यात्री परेशान-दिवाली पर दोगुना किराया देना पड़ेगा, स्पाइस जेट ने सूरत एयरपोर्ट से पटना समेत सात शहरों की फ्लाइट की हैं कैंसिल

28 अक्टूबर 2021 | दिवाली से ठीक पहले ही स्पाइस जेट ने सूरत एयरपोर्ट से पटना समेत सात शहरों की उड़ानें 30 अक्टूबर के बाद से रद्द रखने का फैसला किया है। यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया जब दिवाली पर बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट बुक करा ली थी। 4 नवंबर तक टिकट बुक करा चुके यात्रियों की संख्या लगभग 3500 है। अब ये यात्री परेशान हैं। इन यात्रियों को अब दिवाली के लिए फ्लाइट का टिकट लेना भारी पड़ेगा। दिवाली पर डायनैमिक फेयर के कारण उन्हें दोगुना किराया चुकाना पड़ेगा।

स्पाइस जेट ने 30 अक्टूबर से इन शहरों की फ्लाइट रद्द की है
स्पाइस जेट ने विंटर शेड्यूल में 30 अक्टूबर से मुंबई, बेंगलुरू, उदयपुर, हैदराबाद, भावनगर, जबलपुर और पटना की फ्लाइट रद्द करने की घोषणा की है। इससे आने-जाने वाले लगभग 3500 ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। विमानन कंपनी का कहना है कि उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा। नए शेड्यूल के अनुसार अब स्पाइस जेट की केवल दिल्ली, गोवा और जयपुर फ्लाइट ही सूरत एयरपोर्ट से संचालित होंगी।

Source :-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *