• May 6, 2024 10:27 am

सिस्टम की गलती बनी बड़ी परेशानी-आईटी रिर्टन के आधार पर जीएसटी ने 3000 कारोबारियों को भेजे सर्विस टैक्स के नोटिस, घबराए व्यापारी बोले- हम इस दायरे में नहीं

28 अक्टूबर 2021 | आयकर विभाग के रिटर्न की फाइल के आधार पर जीएसटी विभाग ने शहर में 3000 से अधिक कारोबारियों को सर्विस टैक्स के नोटिस भेज दिए हैं। इस नोटिस के बाद कारण बताओ नोटिस भी भेज दिए। इनमें हीरा व्यापारी, कपड़ा उद्यमी और सरकारी विभागों के काॅन्ट्रैक्टर शामिल हैं। ये सर्विस टैक्स के दायरे में नहीं आते, फिर भी नोटिस भेजे गए। जीएसटी डिपार्टमेंट का नोटिस मिलने के बाद व्यापारी चिंतित हैं। उनका कहना है कि वह सर्विस टैक्स के दायरे में ही नहीं आते, फिर भी नोटिस भेज दिया गया है। यह गड़बड़ी ऑनलाइन पोर्टल की वजह से हुई है। पोर्टल पर रिटर्न फाइल में यह नहीं दर्शाया जाता है कि करदाता सर्विस टैक्स के दायरे में है या बाहर।

जब सर्विस प्रोवाइड की है तो इसका टैक्स क्यों नहीं भरा?
आयकर विभाग और जीएसटी विभाग ने एक-दूसरे से करदाताओं के रिटर्न संबंधित जानकारियां साझा करना शुरू किया है। आयकर विभाग ने जीएसटी विभाग को करदाताओं के रिटर्न की जानकारी दी है। इसमें डाइंग-प्रोसेसिंग यूनिट, एम्ब्रॉयडरी, डायमंड, जॉबवर्क उद्यमी और सरकारी काॅन्ट्रैक्टर शामिल हैं, टीडीएस काटे जाने की जानकारी के आधार पर जीएसटी विभाग ने 3000 उद्यमियों को नोटिस भेज दिए हैं। नोटिस में पूछा गया है कि सर्विस प्रोवाइड की है तो इसकी जानकारी सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट को क्यों नहीं दी और रिटर्न फाइल कर टैक्स क्यों नहीं चुकाया। ये नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 के हैं। इनकी जांच का समय 25 अक्टूबर को पूरा हो गया, इसलिए नोटिस भेजे गए।

व्यापारी घबराएं नहीं, नोटिस का जवाब देना चाहिए: सीए
सीए राजेश भाउवाला ने कहा कि कपड़ा उद्यमी, हीरा उद्यमियों को जॉबवर्क में सर्विस टैक्स से छूट दी गई है। वे इस दायरे से बाहर हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के आधार पर जीएसटी डिपार्टमेंट 5 साल पहले के मामलों में नोटिस भेज रहा है। व्यापारियों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। डिपार्टमेंट ने जो नोटिस भेजे हैं। उनका जवाब देने से बात बन जाएगी।

जिनके बड़ी रकम के टीडीएस कटे हैं, उन्हें नोटिस दे रहे हैं
जीएसटी डिपार्टमेंट का कहना है कि आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों का बड़ी रकम का टीडीएस कटा है, लेकिन उन्होंने सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं दी है तो ऐसे पुराने मामलों में नोटिस दिए जा रहे हैं। जिन लोगों को नोटिस दिया जा रहा है उन्हें जवाब दे देना चाहिए। जो टैक्स के दायरे में नहीं हैं तो उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है।

जीएसटी ने कई व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए
जीएसटी डिपार्टमेंट इन दिनों फर्जीवाड़ा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है। डिपार्टमेंट ने बीते दिनों बोगस बिलिंग में शामिल लोगों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए। इसके अलावा समय पर रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा रहे हैं। साथ ही इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न में अलग-अलग जानकारी देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

नोटिस देने के कुछ घंटे बाद ही शो-काॅज नोटिस भी भेज दिया
जीएसटी डिपार्टमेंट ने कारोबारियों को बड़े अजीबो-गरीब ढंग से नोटिस भेजे हैं। इससे व्यापारी परेशान हो गए हैं। उन्हें कार्रवाई का डर सता रहा है। 24 अक्टूबर को शाम को नोटिस भेजा और जवाब देने को कहा। उसके कुछ घंटे बाद शो-कॉज नोटिस भी भेज दिया। इस तरह के नोटिस भेजने के तरीके से व्यापारी चिंतित हैं।

Source :-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *