• May 4, 2024 9:49 am

रेवाड़ी में दो प्राइवेट अस्पतालों के 4 चिकित्सक सस्पेंड: हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने की कार्रवाई

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
रेवाड़ी में दो प्राइवेट अस्पतालों के 4 चिकित्सक सस्पेंड: हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने की कार्रवाई
  • 7 दिन चारों डॉक्टर नहीं कर सकेंगे किसी का उपचार, विज्ञापन के जरिए गलत जानकारी दी थी

26 अगस्त 2021 | विज्ञापन के जरिए गलत जानकारी देने वाले रेवाड़ी के दो प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। HMC (हरियाणा मेडिकल काउंसिल) ने दोनों अस्पतालों के 4 डॉक्टरों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया हैं। ये चिकित्सक 7 दिन तक किसी का उपचार नहीं कर पाएंगे। मामला विज्ञापन में दिए गए तथ्यों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आईएमसी पंचकूला की ओर से 25 अगस्त को जारी पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर एसएन मनिकनंदन, डॉक्टर सरन्या मनिकनंदन व डॉक्टर मुकेश यादव की शिकायत डॉक्टर कर्ण सिंह पूनिया, डॉ. अभय कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार व डॉक्टर सुप्रतिक्ष यादव की ओर से की गई थी।

बता दें कि डॉ. कर्ण सिंह पूनिया HMC (हरियाणा मेडिकल काउंसिल) हरियाणा के प्रधान हैं। पत्र में कहा गया ‌है कि 4 अप्रैल 2021 को डॉ. कर्ण सिंह पूनिया व 13 अप्रैल 2021 को अन्य ‌शिकायकर्ता चिकित्सकों की ओर से शिकायत दी गई ‌थी। 5 अगस्त 2021 को एचएमसी की जनरल बॉडी बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें पाया गया है कि नियमों की अवहेलना आरोपी चिकित्सकों ने की है। ऐसे में तीनों चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर 25 अगस्त से 7 दिन के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है।

वहीं ‌इन चिकित्सकों को इस दौरान अपना पंजीकरण पत्र भी काउंसिल के पास जमा कराना होगा। दूसरी तरफ मार्स अस्पताल के डॉ. अभय के खिलाफ डॉ. मणिकंदन के ड्राइवर ने शिकायत दी। इसमें कहा गया कि मार्स अस्पताल ने सस्ते के चक्कर में न पड़कर पुराने डॉक्टर के पास आने की बात की गई और उसमें बकायदा डॉ. अभय का फोटो भी छपवाया गया। IMA ने इन चारों डॉक्टरों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Source;-“दैनिक भास्कर”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *