• May 27, 2024 3:49 am

किसानों के प्रदर्शन के बाद जागा हिसार प्रशासन

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
किसानों के प्रदर्शन के बाद जागा हिसार प्रशासन
  • कल खुला दरबार लगाकर सुनी जाएंगी किसानों की बीमा क्लेम सम्बन्धी शिकायतें, 106 दिन बाद लिया गया फैसला

26 अगस्त 2021 | हरियाणा के हिसार जिले में खराब फसलों के उचित बीमा क्लेम के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों का थोड़ा असर दिखना शुरू हो गया है। धरने को 106 दिन बीत जाने के बाद प्रशासन को खुला दरबार लगाकर किसानों की समस्या सुनने की जरूरत महसूस हुई है।

अब जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की शिकायतों व समस्याओं के निपटान के लिए 27 अगस्त को लघु सचिवालय परिसर में खुला दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान SDM जगदीप सिंह दोपहर 3 बजे के बाद बीमा क्लेम को लेकर किसानों की समस्याएं सुनेंगे।

खुले दरबार में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि, प्रीमियम भुगतान, फसल बदलाव या अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएं रख सकेंगे। प्रशासन ने खुले दरबार में आने वाले किसानों से अपील कि है किसान बीमा कटौती से संबंधित पासबुक व अन्य दस्तावेज अपने साथ लाएं।

जिले के किसानों ने उचित बीमा क्लेम व मुआवजे की मांग को लेकर 24 अगस्त को लघु सचिवालय का घेराव किया था। घेराव के बाद किसानों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अपना प्रदर्शन खत्म किया था। किसान संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 28 अगस्त तक उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

Source;-“दैनिक भास्कर”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *