• April 30, 2024 2:20 pm

मां लक्ष्मी की पूजा के 5 अचूक उपाय, जिसे करते ही दूर होती है पैसोंं की किल्लत

16 मई 2023 ! ऐशो आराम से भरी जिंदगी हर किसी का सपना होती है. घर धन धान्य से भरा रहे पैसे की कभी तंगी न हो, ये सोचकर हम अपना पूरा जीवन पैसा कमाने में लगा देते हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी जब बरकत नहीं होती तो इंसान टूट जाता है. दरअसल हर व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब लाख कोशिशों के बाद भी  की कृपा प्राप्त नहीं होती है. ऐसे में पूरा समय यही सोचने में निकल जाता है कि ऐसा क्या करें कि धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं और हमें अपना आशीर्वाद दे दें.

अपने सौभाग्य के बंद दरवाजे खोलने हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नीचे बताए जा रहे इन उपायों को जरूर करें.आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए लक्ष्मी पूजा से जुड़े ये ज्योतिष के उपाय वरदान जैसे हैं. मान्यता है कि ये उपाय करने से मां लक्ष्मी धन धान्य के भंडार भर देंगी और व्यक्ति दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगेगा.

धन की देवी लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत प्रिय है. साफ घरों में मां महालक्ष्मी का वास होता है. इसीलिए अगर धन की देवी को प्रसन्न करना है तो घर और कारोबार की जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखें. कोई भी सामान फैला न रहने दें.लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू पोछा न लगाएं. धार्मिक मान्यता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी का आगमन होता है. जो लोग शाम के समय घर की सफाई करते हैं माता उनसे रूठ जाती हैं. इसीलिए अगर मां को प्रसन्न करना है तो भूलकर भी ऐसी गलती न करें.

अगर मालामाल होना है और मां लक्ष्मी की कृपा खुद पर बनाए रखनी है तो हर दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर मां लक्ष्मी की आरती करें. पूजा करने के बाद मां को सफेद मिठाई का भोग लगाएं. खीर, खोये की बर्फी या रबड़ी का भोग माता को लगाया जा सकता है. ऐसा कहा जाता है कि महालक्ष्मी को रबड़ी अति प्रिय है. इसीलिए भोग में रबड़ी चढ़ाना एक अच्छा विकल्प है. यह प्रसाद कन्याओं को बांटने के साथ ही खुद भी ग्रहण करें, इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपको सुख समृद्धि प्रदान करेंगी.

सनातन धर्म में स्वास्तिक का विशेष महत्व है. स्वास्तिक को काफी शुभ माना जाता है इसीलिए किसी भी शुभ अवसर या पूजा-पाठ के दौरान स्वास्तिक बनाया जाता है. सौभाग्य के रास्ते अगर बंद हो गए हैं तो अपने घर के मेन गेट के बाहर साफ-सफाई के बाद हल्दी या रोली से स्वास्तिक बनाएं.इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

मां लक्ष्मी को अगर प्रसन्न करना है तो लक्ष्मी पति विष्णु की पूजा करना बहुत फलदायक है. नारायण की तस्वीर को मां महालक्ष्मी के दायीं ओर रखें. बायीं तरफ गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित करें और पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करें. यह उपाय आपके सौभाग्य के बंद दरवाजे खोल देगा और धन संपत्ति बरसने लगेगी.इसीलिए अगर मां को प्रसन्न करना है तो नारायण की पूजा जरूर करें.

हर कोशिश के बाद भी अगर आर्थित तंगी दूर होने का नाम नहीं ले रही है तो गेंहू का ये उपाय आपके लिए है. इस उपाय को करने से आपके घर का चूल्हा हमेशा जलता रहेगा और मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी. गेहूं को हमेशा शनिवार और सोमवार को ही पिसवाने के लिए ले जाएं. मान्यता है कि घर का मुखिया गेहूं की उस बोरी में एक मुट्ठी काले चना अपने हाथ से डाल दे तो बरकत होनी शुरू हो जाएगी.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *