• May 9, 2024 8:20 am

चिली में 6.2 तीव्रता का भूकंप, जानिए कितना बड़ा है खतरा

31 मार्च 2023 |  देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लगातार आ रहे भूकंप का सिलसिला जारी है। ताजा खबर चिली से है। यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। अच्छी बात यह है कि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार गुरुवार को सेंट्रल चिली के तट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप रात 11:03 बजे (IST) 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
रूस-यूक्रेन युद्ध का नहीं होगा जी-20 से जुड़ी बैठकों पर असर: भारत ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का उसकी अध्यक्षता में चल रही जी-20 बैठकों पर असर नहीं पड़ेगा। जी-20 के लिए भारत के प्रतिनिधि अमिताभ कांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पुराने बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि यह युद्ध का नहीं, बल्कि कूटनीति का समय है।
कोट्टायम जिले के कुमारकोम गांव में जी-20 प्रतिनिधियों की दूसरी बैठक से इतर अमिताभ कांत ने रूसी प्रतिनिधि के साथ एक घंटे तक बातचीत की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद विश्व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
जी-20 के पास इन चुनौतियों से लड़ने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, महामारी के बाद 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। लगभग 10 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। वैश्विक ऋण और जलवायु कार्रवाई की चुनौती है। ये ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनका विश्व पर असर पड़ रहा है।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *