• May 25, 2024 9:45 am

900 सालों में नहीं बना ऐसा संयोग, गोल्ड-रियल एस्टेट में निवेश करना शुभ,अक्षय तृतीया की 10 कहानियां

22 अप्रैल 2023 | आज नई शुरुआत और खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त है। यानी पूरे दिन धर्म-कर्म से लेकर सभी खास काम कर सकते हैं। पंडितों का मानना है कि अक्षय तृतीया शुभारंभ का पर्व है। इस दिन किया गया दान, पूजन, हवन सहित सभी पुण्य कार्य अक्षय फल देते हैं।

मांगलिक या शुभ काम करने के लिए ये तिथि ही सबसे अच्छी मानी जाती है, क्योंकि ज्योतिष ग्रंथों में इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त का दर्जा मिला है। यानी बिना पंचांग देखे इस दिन कोई भी काम कर सकते हैं। उसमें सफल होना तय माना जाता है। इस दिन जरूरतमंद लोगों की मदद और दान करने से मिलने वाला पुण्य कभी खत्म नहीं होता।

सितारे भी इस पर्व को बेहद खास बना रहे हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार सूर्य, चंद्रमा उच्च राशि में और शुक्र, शनि अपनी ही राशि में रहेंगे। वहीं, मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है। साथ ही केदार, पर्वत, शंख, महादान, सुमुख, आयुष्मान और ध्वज नाम के सात शुभ योग भी बनेंगे। जिससे इस दिन किए कामों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी। ऐसा संयोग पिछले 900 सालों में नहीं बना।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *