• April 28, 2024 6:07 pm

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले-नियमों का पालन करें-नहीं तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

By

Mar 27, 2021
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले-नियमों का पालन करें-नहीं तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

मुंबई। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जिसे देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा है अगर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को मजबूरन लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। पुणे में हो रही एक पत्रकार वार्ता के दौरान अजीत पवार ने कहा हम 2 अप्रैल तक कोरोना को मामलों पर नजर रख रहे हैं, अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के अलावा हमाारे पास और कोई विकल्‍प नहीं बचेगा।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि सरकार लॉकडाउन से बचना चाहती है दरअसल ऐसा करने से लोगों की रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाता है। लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो हमें मजबूरन ऐसा करना होगा तभी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा।

नई पाबंदियों का ऐलान
राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डिप्‍टी सीएम ने नई गाइडलाइन का भी ऐलान किया है।

विवाह समारोह में भी 50 से अधिक लोगों के आने पर पाबंदी रहेगी।
अंतिम संस्‍कार में मात्र 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है।
भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जाने से मनाही।
मॉल, मार्किट व सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जायें।
मॉल में प्रवेश के लिए एंटीजन टेस्‍ट जरूरी।
सार्वजनिक होली खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
सार्वजनिक उद्यान और पार्क सिर्फ सुबह के वक्त ही खुले रहेंगे।
30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
10 वीं और 12 वीं की परीक्षा समय पर होंगी।
एमपीएससी की परीक्षा समयानुसार होगी।
पुणे में पहले की ही तरह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
नागपुर में होली को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

नागुपर के नगर आयुक्‍त राधाकृष्णन ने भी कोरोना संक्रमण के बीच होली के त्‍योहार को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार होली (29 मार्च) नागुपर में बाजार, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। सब्जी, मटन, चिकन और आवश्यक सामान की दुकानें दोपहर 1 बजे तक ही खुली रहेंगी। 28-29 मार्च को लोगों और उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बीते 24 घंटे में 35952 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35952 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 20444 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है जबकि 111 मौत दर्ज की गई हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 26,00,833 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 5504 नए केस सामने आये हैं। 2281 रोगियों को अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है और 14 की मौत हुई है। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 33961 बतायी गई है। मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्‍य में 31855 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *