• April 28, 2024 6:53 pm

यूरोपा लीग में सेविला ने मैनचेस्टर को हराया,छठी बार पहुंचा फाइनल में

ByPrompt Times

Aug 19, 2020
यूरोपा लीग में सेविला ने मैनचेस्टर को हराया,छठी बार पहुंचा फाइनल में

स्पेन का फुटबॉल क्लब सेविला रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। इस हार के साथ ही यूनाइटेड किसी एक सीजन में तीन अलग-अलग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने वाला पहला इंग्लिश क्लब बना। यूरोपा लीग से पहले, काराबाओ कप के सेमीफाइनल में उसे मैनचेस्टर सिटी और एफए कप के सेमीफाइनल में चेल्सी ने शिकस्त दी थी। इसके साथ ही यूरोपा लीग के नॉक आउट फेज में मैनचेस्टर यूनाइटेड का 15 मैच से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया।

सेविला 4 साल बाद यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा

लीग मैच में ब्रूनो फर्नांडीज ने मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए 9वें मिनट में पेनल्टी के जरिए पहला गोल किया। हालांकि, सेविला ने पहले हाफ में सुसो के किए गए गोल की बदौलत मैच में बराबरी कर ली। यह यूईएल में सेविला का 125वां गोल था। सेविला के लिए दूसरा और विजयी गोल लुइक डी जोंग ने हाफ के बाद मैच खत्म होने से ठीक 12 मिनट पहले किया। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच में बराबरी की बहुत कोशिश की,लेकिन टीम के खिलाड़ियों को कामयाबी नहीं मिली। सेविला ने 2016 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था। सेविला चैम्पियनशिप के इतिहास में अब तक रिकॉर्ड 41 मैच जीत चुका है।

बार यूरोपा लीग का खिताब जीत चुका है सेविला

सेविला इससे पहले लगातार तीन सीजन में ( 2013-14, 2014-15 और 2015-16) यूईएफए यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा और खिताब जीता। इससे पहले क्लब पांच बार यूरोपा लीग का खिताब जीत चुका है। इस बार लीग के फाइनल में सेविला का मुकाबला इंटर मिलान और शख्तर दोनेत्सक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *