• May 1, 2024 1:26 am

प्रिया मलिक: वो महिला रेसलर जिसने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में पहली बार देश को जिताया गोल्ड

ByPrompt Times

Jul 26, 2021

26-जुलाई-2021 | हरियाणा की रेसलर प्रिया मलिक(Priya Malik) ने हाल ही कुश्ती की एक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने ये मेडल बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता लेकिन लोगों ने समझ लिया की प्रिया ने ये मेडल ओलंपिक में जीता है. चूंकि टोक्यो में ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं इसलिए लोग कन्फ़्यूज़ हो गए और उन्हें देश के लिए ओलंपिक में पदक जिताने के लिए बधाई देने लगे.

ख़ैर, ये कन्फ़्यूज़न बाद में दूर हो गई जब लोगों को पता चला कि ओलंपिक और World Cadet Wrestling Championship अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं हैं. मगर इससे प्रिया मलिक की उपलब्धि कम नहीं हो जाती. वो दूसरी प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन तो बनी ही हैं. आइए मिलकर जानते हैं कि देश को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने वाली प्रिया मलिक कौन हैं?

प्रिया मलिक भारत की एक उभरती हुई रेसलर हैं जो हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. वो चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता जयभगवान निदानी एक रिटायर्ड सैनिक हैं.

Source;-“ScoopWhoop हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *