• April 29, 2024 7:52 pm

ब्लॉक मुख्यालय पर बैंक की शाखा खोलने की मांग

14-अक्टूबर-2021  | उपमंडल के दूरदराज डूगैन ब्लॉक के लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय पर जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। ब्लाक चेयरमैन धर्म सिंह ने बताया कि उनके ब्लॉक की सात पंचायतों के लोगों को बैंक संबंधित कामकाज के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इलाके की आबादी 5000 से अधिक है और सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका सीधे तौर पर बैंकों से संबंध है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों को बैंक संबंधित कामकाज निपटाने के लिए मछैडी या फिर बिलावर जाना पड़ता है, जो दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को बहुत दूर पड़ता है।आगे उन्होंने कहा कि कई लोगों को बैंक संबंधित कामकाज निपटाने के लिए चार घंटे पैदल सफर करना पड़ता है, जिसके बाद लोग बिलावर पहुंचते हैं। कई बार लोगों को बैंक संबंधित कामकाज पूरा करने के लिए दो दिन लग जाते हैं, जिससे लोगों का समय बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए बिलावर जाना पड़ता है, जिसमें आने जाने के लिए लोगों के हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार सरकार को अवगत करवाया है और ब्लॉक मुख्यालय पर जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा खोलने की मांग की गई है, लेकिन सरकार ने आज तक इलाके में किसी भी बैंक की शाखा नहीं खोली है। ब्लॉक चेयरमैन और अन्य इलाके के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि दूरदराज इलाके के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द ब्लॉक मुख्यालय डूगैन में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा खोली जाए। ताकि दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बैंक संबंधित कामकाज निपटाने के लिए इलाके से कई मीलों दूर ना जाना पड़े और लोगों को इलाके में ही बैंक सुविधा प्रदान हो सके। लोगों ने इस संबंध में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से संज्ञान लेने की मांग की है।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *