• April 27, 2024 4:43 pm

कश्मीर के अनंतनाग में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती सईद का कार एक्सीडेंट, बाल बाल बची जान

ByADMIN

Jan 11, 2024 ##promptnews

जम्मू कश्मीर,11 जनवरी 2024

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ है. हालांकि हादसे में वह बाल-बाल बच गई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में उनके निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करें.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मीडिया सेल की ओर से हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय हादसे का शिकार हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा के हादसे में बाल-बाल बचने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा उस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गईं जो एक गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करेगी. उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तुरंत कमी को दूर किया जाना चाहिए.”

महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, जो पीडीपी प्रमुख की मीडिया सलाहकार भी हैं, ने बताया कि उनकी मां पूरी तरह से सेफ हैं. इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कहा, “महबूबा मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. ऊपरवाले की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए.”

पीड़ितों से मिलने जा रही थीं महबूबा

इस हादसे के बारे में अधिकारियों ने कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती गुरुवार को बाल-बाल बच गईं, क्योंकि उनकी गाड़ी अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, संगम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी की भिड़ंत एक दूसरी गाड़ी के साथ हो गई.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, खानबल में आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं. इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई. हालांकि, उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं. कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी पीडीपी प्रमुख पहले से तय यात्रा पर आगे निकल गईं. पार्टी के एक प्रवक्ता ने हादसे के बारे में बताया कि महबूबा सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

बोट कॉलोनी में आग से 13 घर तबाह

दो दिन पहले केंद्र शासित प्रदेश के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खानबल क्षेत्र की बोट कॉलोनी में दो दिन पहले भीषण आग लग गई थी, जिसमें दर्जनों घर आग में जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने घटना के बारे में मंगलवार को बताया कि आग सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग में भड़की और फिर यह धीरे-धीरे अन्य इमारतों में फैल गई, जिससे कम से कम 13 परिवारों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा.

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह से मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर हर्जाना मुहैया कराया जाए.

इन लोगों की मांग है कि, “कड़ाके की इस ठंड में सरकार को परिवारों को मुआवजा देना चाहिए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना चाहिए.” आगजनी की घटना के बाद अनंतनाग के उपायुक्त सैयद फखरुद्दीन हामिद ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवारों को जिला प्रशासन से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

सोर्स-”टीवी9 न्यूज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *