• April 30, 2024 7:45 pm

Virat Kohli Fail- क्या विराट कोहली के चल रहे बुरे दिन? जो पहले कभी नहीं हुआ वो दक्षिण अफ्रीका में हो गया

21 जनवरी 2022 | वनडे में भारत के लिए एक से सात नंबर तक बल्लेबाजी करने वालों में कोहली सबसे ज्यादा शून्य बनाने वालों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। भारत के लिए इस बल्लेबाजी क्रम में वनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें केशव महाराज ने तेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया। कोहली वनडे में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए। हालांकि, स्पिनर ने वनडे में उन्हें पहली बार गोल्डन डक पर आउट किया।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 450वां मैच भी है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच

  • सचिन तेंदुलकर: 664
  • एमएस धोनी: 535
  • राहुल द्रविड़: 504
  • विराट कोहली: 450
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन: 433
  • सौरव गांगुली: 421
  • अनिल कुंबले: 401

वनडे में कोहली ने बनाया ये खराब रिकॉर्ड
वनडे में भारत के लिए एक से सात नंबर तक बल्लेबाजी करने वालों में कोहली सबसे ज्यादा शून्य बनाने वालों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। भारत के लिए इस बल्लेबाजी क्रम में वनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वे 20 बार गोल्डन डक पर आउट हुए।

दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं। वे 18 बार शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद पूर्व ओपनर और बीसीसआई के मौजूदा चीफ सौरव गांगुली का नाम आता है। वे कुल 16 बार वनडे में शून्य पर आउट हुए। चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाज हैं। इसमें वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और कोहली हैं। तीनों 14-14 बार वनडे में शून्य पर आउट हो चुके हैं।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले बल्लेबाज (एक से सातवें नंबर तक के बल्लेबाजों में)

  • 20 – सचिन तेंदुलकर
  • 18 – युवराज सिंह
  • 16 – सौरव गांगुली
  • 14 – वीरेंद्र सहवाग
  • 14 – सुरेश रैना
  • 14 – विराट कोहली

तीन फॉर्मेट मिलाकर शून्य के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर
ओवरऑल तीनों फॉर्मेट मिलाकर शून्य बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वे वनडे, टेस्ट और टी-20 मिलाकर कुल 34 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली और सहवाग हैं। दोनों 31-31 बार गोल्डन डक बना चुके। 29 बार शून्य पर आउट होकर गांगुली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, युवराज सिंह तीनों फॉर्मेट मिलाकर 26 बार शून्य पर आउट हुए।

तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले बल्लेबाज (एक से सातवें नंबर तक के बल्लेबाजों में)

  • 34 – सचिन तेंदुलकर
  • 31 – विराट कोहली
  • 31 – वीरेंद्र सहवाग
  • 29 – सौरव गांगुली
  • 26 – युवराज सिंह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार स्पिनरों नें आउट किया
विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार स्पिनरों ने शून्य पर आउट किया है। इसमें मोईन अली, आदिल रशीद, एजाज पटेल और केशव महाराज शामिल हैं। इंग्लैंड के मोईन टेस्ट में ओर किसी भी फॉर्मेट में कोहली को शून्य पर आउट करने वाले पहले स्पिनर हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के एजाज ने टेस्ट में उन्हें दूसरी बार शून्य पर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के ही आदिल रशीद ने टी-20 में कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था। वे टी-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर थे। वहीं, अब वनडे में केशव महाराज ने ऐसा किया है।

2020 से लेकर अब तक कोहली छह बार शून्य बना चुके
विराट कोहली दिसंबर 2019 के बाद पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हुए। हालांकि, इस बीच वह तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल छह बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। चार बार टेस्ट में और एक-एक बार वनडे और टी-20 में कोहली शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं। इसमें से चार बार वह स्पिनर की गेंद पर आउट हुए। यानी पिछले कुछ सालों में कोहली का स्पिनर्स के प्रति कमजोरी सामने आई है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को शून्य पर आउट करने वाले स्पिनर

  • मोईन अली(टेस्ट)
  • आदिल रशीद(टी-20)
  • एजाज पटेल (टेस्ट)
  • केशव महाराज (वनडे)

इस मामले में कोहली दूसरे नंबर पर
साल 2019 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली इसमें संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और श्रीलंका के कुशल मेंडिस के नाम है। दोनों 11-11 बार यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं, कोहली ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और एरॉन फिंच इस दौरान 9-9 बार शून्य पर आउट हुए।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *