• April 27, 2024 11:03 am

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का कर रही ऐलान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी की सीट पर किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं है. लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन का समय खत्म हो चुका है और इस आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इनमें  प्रयागराज, सीतापुर, गाजियाबाद, महाराजगंज, मथुरा और बुलंदशहर की सीटें शामिल हैं.

कांग्रेस ने किस-किसको दिया मौका?

कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महाराजगंज से विजेंद्र चौधरी को टिकट दिया है. तेलंगाना की 4 सीटों पर भी नाम तय हो गए हैं. पार्टी ने भोंगीर से चमाला किरन कुमार रेड्डी, मेदक से नीलम मधु, निजामाबाद से टी जीवन रेड्डी और आदिलाबाद से सुगुणा कुमारी को पार्टी ने मैदान में उतारा है. पार्टी ने झारखंड की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसमें लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जयप्रकाश पटेल और खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने जारी की 7वीं लिस्ट

इधर, बीजेपी ने भी दो उम्मीदवारों के नाम के साथ ही अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने महाराष्ट्र की अमरावती और कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक की एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. इन दो नामों के साथ ही पार्टी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाई गई हैं और कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद चरगोल उम्मीदवार बनाए गए हैं. बुधवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. 2019 में महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज फिर से झटका लगेगा. 2 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद बीजेपी में शामिल होंगे. रामलखन सिंह भिंड पूर्व सांसद, नीलेश अवस्थी पूर्व विधायक पाटन और अजय यादव पूर्व विधायक खरगापुर बीजेपी में शामिल होंगे. वे 600 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे.

 

 

 

 

 

 

source zee news

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *