• May 6, 2024 4:47 pm

मध्य प्रदेश में सभी स्कूल 31 अगस्त तक बंद, शिवराज बोले- फीस की वजह से ना कटे किसी बच्चे का नाम

ByPrompt Times

Aug 1, 2020
एनसीसी और एनएसएस की गतिविधियों में नशा मुक्ति को भी शामिल किया जाए -शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए प्राइवेट स्कूल छात्रों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लें। ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे शुल्क नहीं लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि अगर माता-पिता फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी सूरत में स्कूल से नहीं काटा जाए।

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश में सभी स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश थे। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था।

केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक 3 के लिए गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलान में 31 अगस्त तक देश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मेट्रो, सिनेमाघर, स्विमिंग पुल भी अभी नहीं खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगी। 5 अगस्त से योगाभ्यास और व्यायामशालाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *