• April 26, 2024 2:54 pm

अमेजन चीफ की पूर्व पत्नी ने जीता लोगों का दिल, 31 हजार करोड़ के दान का ऐलान

ByPrompt Times

Dec 17, 2020
अमेजन चीफ की पूर्व पत्नी ने जीता लोगों का दिल, 31 हजार करोड़ के दान का ऐलान

दुनिया की दिग्गज ऑन लाइन कंपनी अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेजॉस (Jeff Bezos ) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी उनके हेडलाइंस में होने की वजह बहुत नेक है. जिसके बारे में जानकर आपको भी उनपर गर्व होगा. मैकेंजी ने अपने हालिया ऐलान में करीब 4.2 अरब डॉलर यानी करीब 31 हजार करोड़ रुपए दान करने की जानकारी साझा की है. 

इस नेकदिली की हो रही है चर्चा
कोरोना काल (Corona Period) में जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया. लोग भविष्य की चिंता में बेहाल हैं, वहीं मैकेंजी स्कॉट (Mackenzie Scott) ने अपनी ज्यादातर संपत्ति दान करने की इच्छा बरकरार रखते हुए इस चैरिटी का ऐलान किया.

अमीर लोगों की सूची में शुमार मैकेंजी
गौरतलब है कै मैकेंजी, जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) से तलाक लेने के बाद दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शामिल हो गई थीं. दौलत और किस्मत पर इतराने के बजाए उन्होंने चैरिटी का रास्ता चुना और जरूरतमंदों की मसीहा बन गई. फिलहाल वो सूची में 18वें नंबर पर हैं जिनकी कुल संपत्ति करीब 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है. 

अमेरिकी लोगों के लिए फिक्रमंद  
पिछले चंद महीनों में में यह उनका दूसरा बड़ा चैरिटी ऐलान है. पिछली बार उन्होंने 116 संगठनों को 12 हजार करोड़ का दान दिया था. इस बार लगभग 31 हजार करोड़ रुपए 384 संगठनों में बांटे जाएंगे. मैकेंजी ने ब्लॉग पर लिखा, ‘महामारी ने साधारण अमेरिकी लोगों कि जिंदगी और मुश्किल बना दी है, जो पहले से ही संघर्षभरा जीवन जी रहे थे. नुकसान का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं, अश्वेत और गरीबों को उठाना पड़ा है. अमीरों की संपत्ति में इजाफा होता रहा. इसलिए मैने लोगों की मदद का फैसला लिया.’

गौरतलब है कि मैकेंजी ने जेफ बेजॉस से जब तलाक लिया था, तब उनका सेटेलमेंट 2.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पर हुआ था.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *