• May 6, 2024 6:10 pm

9 महीने बाद खुला विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, इन शर्तों पर होगी एंट्री

ByPrompt Times

Dec 17, 2020
9 महीने बाद खुला विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, इन शर्तों पर होगी एंट्री

नेपाल के काठमांडू में स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट को दोबारा खोल दिया गया है. पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के अनुसार, कोरोना काल में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को बंद किया गया था. हालांकि, अब मंदिर को दोबारा खोल दिया गया है. 

नेपाल का विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पिछले 9 महीने से बंद था. मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी सम्हिता शास्त्री गुरु अर्जुन प्रसाद बास्तोला के मुताबिक, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर प्रार्थना करने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है और नियमों का पालन करने को कहा गया है.

भजन-कीर्तन की नहीं मिली अनुमति
उन्होंने आगे बताया कि अभी सिर्फ मंदिर खोला गया है लेकिन सामूहिक भजन-कीर्तन और विशेष पूजा की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि कोरोनो संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन सब चीजों को दोबारा शुरू किया जाएगा, मंदिर आने वाले सभी भक्तों को मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके अलावा भक्तों को 2 मीटर की दूरी भी बनाकर रखनी होगी. मंदिर में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.



























ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *