• April 27, 2024 7:19 am

अमित अजीत जोगी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि… जब मंत्री 2 घंटे में बिलासपुर से मरवाही आ सकते हैं तो फिर बिजली का नया ट्रांसफार्मर 10 दिनों में क्यों नहीं आ सकता?

ByPrompt Times

Sep 25, 2020
अमित जोगी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा

अमित अजीत जोगी जी ने कहां की जोगी शासनकाल जैसे मरवाही को कोरबा के साथ-साथ मनेंद्रगढ़ विद्युत फीडर से सीधे जोड़ें। …….जब तक कोटमी में ट्रांसफार्मर नहीं आएगा, तब तक मेरे मुंह में अन्य नहीं जाएगा। गौरेला पेंड्रा मरवाही दिनांक 24,/9 /2020 G PM जिले की बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर J CCJ अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी ने जिला मुख्यालय गौरेला स्थित जोगी निवास में- रघुपति राघव राजा राम, भजन से अपने अनशन की शुरुआत किए। .. अमित जोगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रोजाना 2 घंटे में बिलासपुर से मरवाही आ सकते हैं तो बिजली के लिए नया ट्रांसफार्मर 10 दिनों में मरवाही के कोटमी विद्युत केंद्र क्यों नहीं पहुंचा सके अमित जोगी जी ने बताया कि स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के अथक प्रयासों से मरवाही की बिजली समस्या को दुरस्त करने के लिए दूबटीया, अमाडाढ़, बस्ती और अंधीयारखोह में नए विद्युत सब- स्टेशनों की साल भर पहले स्वीकृति मिल चुकी थी। लेकिन आज तक धरातल पर इसका क्रियान्वयन नहीं हो सका है।….. अमित जोगी जी ने कहा कि चुनाव के पहले मरवाही में घोषणा वीर मंत्री केवल घोषणाओं को लेकर आ रहे हैं और कोरोना को छोड़कर जा रहे हैं। जबकि धरातल के लोग बिजली, शिक्षा, और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।… अमित अजीत जोगी जी ने कहा कि जब तक नया ट्रांसफार्मर कोटमी नहीं आएगा । और स्वर्गीय अजीत जोगी जी जैसे मरवाही को कोरबा के साथ-साथ मनेंद्रगढ़ विद्युत फीडर से सीधे नहीं जोड़ा जाएगा,.. तब तक मेरे मुंह में अन्न का एक निवाला भी नहीं जाएगा।

प्रिया धुर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *