• April 30, 2024 5:13 pm

एपल पीक परफॉर्मेंस इवेंट:5G कनेक्टिविटी वाला नया आईफोन SE लॉन्च, शुरुआती कीमत 43,900 रुपए; अमेरिका से 10,900 रुपए महंगा

09 मार्च 2022 | एपल ने मंगलवार को देर रात अपने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में सस्ता 2022 आईफोन SE लॉन्च कर दिया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस फोन को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ये प्रोसेसर आईफोन 13 सीरीज में भी मिलता है। अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 429 डॉलर (करीब 33,000 रुपए) है। वहीं, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,900 रुपए है। यानी अमेरिका में 10,900 रुपए सस्ता है।

एपल के नए आईफोन SE के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

आईफोन SE का स्पेसिफिकेशन

  • नए आईफोन SE को 5,167 रुपए की शुरुआत मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, अपने पुराने आईफोन से इस अपग्रेड करते हैं तब 34,900 रुपए खर्च करने होंगे। अपग्रेड करने पर इसे 4,107 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद पाएंगे।नए आईफोन SE में 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया है। हालांकि, इसका डिजाइन आईफोन SE के मौजूदा मॉडल की तरह ही है। यानी फोन में नया डिजाइन नहीं मिलेगा। हालांकि, फोन में नई A15 बायोनिक चिप दी गई है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 8 की तुलना में इसकी स्पीड 1.8x ज्यादा तेज है।
  • नए मॉडल में 6-कोर CPU, यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी गई है। आईफोन 8 की तुलना में इसकी ग्राफिक्स 2.2x ज्यादा बेहतर हैं। यानी नए मॉडल में ज्यादा रियल स्टिक ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर नया आईफोन SE यूजर का एक्सपीरिएंस बेहतर करने वाला है।
  • फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। ये नए इमेज सिंगल प्रोसेसर (ISP) के साथ आता है। कैमरा में डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे मोड मिलते हैं। ISP फीचर से वीडियो क्वालिटी भी इम्प्रूव होगी। फेस टाइम पर वीडियो कॉलिंग के दौरान HD एक्सपीरिएंस मिलेगा।
  • आईफोन SE के कैमरा की खास बात ये है कि जब आप किसी टेक्स्ट का फोटो क्लिक करते हैं तब उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। यानी डायरेक्ट टेक्स्ट को यूज कर पाएंगे। फोन में होम बटन मिलेगा, जो टच ID सपोर्ट करता है। ये iOS 15 पर रन करेगा। फोन को IP67 रेटिंग मिली है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है।
  • नए आईफोन SE की कीमत 429 डॉलर (करीब 33,000 रुपए) है। इसे मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड के 3 कलर्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये 100% रिसाइकिल मटेरियल से तैयार किया गया है। यानी इससे नेचर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। आईफोन SE की प्री-बुकिंग शुक्रवार, 11 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 18 मार्च से की जाएगी।
  • M1 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी वाला आईपैड एयर लॉन्च
  • एपल ने M1 प्रोसेसर के साथ नया आईपैड एयर भी लॉन्च किया है। ये 5G कनेक्टिविटी के साथ USB-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि ये 10Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकता है। नए आईपैड एयर में 8-कोर CPU दिया है जो पुराने मॉडल के A14 बायोनिक प्रोसेसर की तुलना में 60% ज्यादा तेज है। इसमें 8-कोर GPU मिलेगा, जो पुराने मॉडल से बेहतर है।
  • इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। कैमरा को इंट्रोड्यूस करने के दौरान कंपनी ने इंडियन फैमिली को दिखाया। ये कैमरा एपल सेंटर स्टेज फीचर को सपोर्ट करता है। यानी कॉलिंग के दौरान ऑटोमैटिक कॉलर्स को फ्रेम में ले लेता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलेगा। ये पुराने मॉडल जैसा ही है।
  • नए आईपैड एयर में 10.9-इंच स्क्रीन दी है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस और HDR को सपोर्ट करती है। इसमें स्टीरियर स्पीकर्स भी मिलेंगे। ये एपल मैजिक कीबोर्ड और एपल पेसिंल को भी सपोर्ट करता है। इसे भी 100% रिसाइकिल मटेरियल के साथ तैयार किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार, 11 मार्च से शुरू होगी। वहीं, डिलीवरी 18 मार्च से की जाएगी। इसे स्पेस ग्रे, पिंक, पर्पल, ब्लू और स्टारलाइट वाले 5 कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

एपल ने इवेंट में आईफोन 13 सीरीज को नए एल्पाइन ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। यानी अब सीरीज के सभी मॉडल को एल्पाइन ग्रीन के साथ सिल्वर, गोल्ड, ग्रेफाइट और सिएरा ब्लू के 5 कलर्स में खरीद पाएंगे। आईफोन 13 में डुअल 12 मेगापिक्सल और आईफोन 13 प्रो में ट्रिपल 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। ये सिनेमैटिक मोड जैसे एंडवांस्ड फोटोग्राफी फीचर के साथ आता है।

आईफोन 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

स्मार्टफोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 का वजन 174 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं। ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेगा।

एपल की CEO टिम कुक ने बताया कि एपल टीवी पर लगातार नया और ओरिजनल कंटेंट बढ़ाया जा रहा है। कंपनी एपल टीवी प्लस पर एपल ओरिजनल फिल्म के साथ वेब सीरीज और गेमिंग शुरू करने वाली है। शुक्रवार, 11 मार्च से एपल टीवी प्लस पर ‘फ्राइडे नाइट बेसबॉल’ शुरू करने की एलान किया गया है। दर्शक शुक्रवार की रात को दो गेम देखने के लिए ट्यून कर सकते हैं। इसे आईमैक, आईफोन, आईपैड पर एपल टीवी प्लस के जरिए कहीं भी देख पाएंगे।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *