• May 6, 2024 2:05 pm

आटे की रोटी खाने से 300 के करीब बीमार; दुकानों पर प्रशासन की रेड

23 मार्च 2023 |  हरियाणा के सोनीपत में नवरात्र में माता रानी के भक्तों पर कुट्‌टू के आटे की मार पड़ी है। कुट्‌टू का आटा खाने के बाद एक ही दिन में 300 के करीब मरीज अभी तक विभिन्न अस्पतालों में पहुंच चुके हैं, वहीं मरीजों का आना अभी जारी है। करीब महिला – पुरुष बीमार पड़ गए हैं। अधिकतर को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 100 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। डीसी ललित सिवाच ने कुट्‌टू के आटे के सैंपल लेने के आदेश दे दिए हैं। लोगों के बीमार पड़ने की भी जांच हो रही है। यह पहला मामला है जबकि कुट्‌टू के आटे के सेवन से एक ही दिन में यहां इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु बीमार पड़े हैं।

चैत्र नवरात्र की शुरुआत बुधवार को हुई थी। दो दिनों से मंदिरों में भक्तों की कतारें तो लगी ही हुई थी, लेकिन अब अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। नवरात्र में व्रत रख रहे श्रद्धालु कुट्‌टू के आटे का सेवन कर बीमार पड़ रहे हैँ। बुधवार रात को ही अस्पतालों में मां के भक्तों का आना शुरू हुआ था और गुरुवार दोपहर तक इनका क्रम टूट नहीं रहा है। 16-17 घंटे में ही 250 से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पतालों में पहुंचे हैं।

अकेले सोनीपत के नागरिक अस्पताल में सुबह 10 बजे तक 170 मरीज पहुच चुके थे। इसके अलावा टूलिप अस्पताल में भी 80 से ज्यादा मरीज दाखिल हुए। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी मरीज बीमार होकर पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से कुट्‌टू का आटा खाने से बीमार होकर अस्पताल पहुंचे मां के भक्तों के बारे में जानकारी मांगी है। बीमार लोगों का आकंड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। हालांकि अधिकतर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पर अभी भी बहुत से मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं।

सोनीपत नागरिक अस्पताल के MO डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि व्रत के दौरान कुट्‌टू के आटे से रोटी बना कर खाई थी। इसके बाद पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और बीपी कम की शिकायत हो गई। चक्कर आने लगे तो परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। रात को 11 बजे से ही मरीज पहुंचना शुरू हो गए। सिविल अस्पताल में सुबह तक मरीजों का आंकड़ा 150 तक जा पहुंचा। ज्यादा मरीज गंभीर हालत में नहीं हैं। दोपहर तक यह संख्या 180 तक पहुंच गई।

अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने बताया कि सीएमओ व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गठित कर जांच शुरू करा दी है। टीम को दुकानों पर कुट्‌टू के आटे का सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई होगी।

दूसरी तरफ सीएमओ जयकिशोर ने कहा कि कुट्‌टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में मरीज बीमार पड़े हैं। जिले भर के अस्पतालों से मरीजों का आंकड़ा मांगा गया है। आटे के सैंपल लिए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है।

मेन सप्लायर की खोजबीन

सोनीपत के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र गहलावत ने कहा है कि शहर में परचून की दुकानों पर रेड जारी है। अलग अलग जगहों से टीमें सैंपल ले रही हैं। सैंपल लेकर कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले मेन सोर्स तक जरूर पहुंचा जायेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *