• May 6, 2024 2:24 pm

मुंबई में हो सकती है कृत्रिम बारिश, प्रदूषण ने बढ़ाई सीएम शिंदे की चिंता

ByADMIN

Nov 22, 2023 ##prompt times

22  नवंबर 2023 ! देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है. दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण लोगों की परेशानी का सबब बन गया है. इसी के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बढ़ते प्रदूषण और स्वच्छता को लेकर मंगलवार सुबह मुंबई के काला नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदूषण को लेकर मुंबई नगर निगम द्वारा किए जा रहे कामों का जायजा लिया. सीएम शिंदे के साथ इस दौरान बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, ट्रैफिक अधिकारी, MMRDA के अधिकारी के साथ ही पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान सीएम शिंदे मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुंबई में प्रदूषण को कम करना बेहद जरूरी है. इसके लिए ज्यादा टीम लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते प्रदूषण के लेकर एक विशेष बैठक की थी. इस बैठक में अधिकारियों को मुंबई की सभी सड़कों को पानी से धोने के आदेश दिए गए थे, इसके लिए एक हजार टैंकर किराए पर लेने का फैसला किया गया था. आदेश के मुताबिक हर अल्टरनेट डे यानी एक दिन छोड़ एक दिन सड़कों की धुलाई की जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में कंस्ट्रक्शन साइट से लेकर सभी चौक चौराहों जहां पर भी धूल मिट्टी है, उसकी पहचान कर पानी का छिड़काव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एंटी स्मॉग गन सहित फोगर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके.इसके अलावा सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि अगर प्रदूषण कम नहीं हुआ और जरूरत पड़ी तो मुंबई में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. सीएम ने बताया कि इसके लिए दुबई बेस एक कंपनी से बात हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार और निगम मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
दौरान ही सीएम शिंदे ने नायक फिल्म की तरह ऑन द स्पॉट फैसला भी सुनाया. दरअसल जब सीएम मीडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान एक महिला ने खार सबवे में ट्रैफिक और गड्ढे को लेकर शिकायत. जिसके बाद सीएम ने बिना देर किए स्पॉट पर ही ट्रैफिक डीसीपी को तलब कर ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करने साथ ही BMC को तत्काल गड्ढे खत्म करने का आदेश दिया. वहीं दो बुजुर्ग महिलाओं ने भी प्रदूषण को लेकर सीएम से शिकायत की, सीएम शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.
सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *