• May 26, 2024 7:44 am

विदेश से आए कलाकार मंचन में होंगे शामिल; सांस्कृतिक विभाग ने अपने 100 दिन के एजेंडा में किया शामिल

11 अप्रैल 2022 | । कोरोना के चलते नियमित रामलीला का मंचन पिछले 2 वर्षों से बंद चल रही थी। लेकिन अब अयोध्या शोध संस्थान ने रामनवमी मेले के शुभारंभ पर इसका मंचन दोबारा शुरू कर चुका है। इस बार रामलीला का मंचन हाईवे स्थित रामकथा संकुल के नए बने प्रेक्षागृह में हो रहा है।

100 दिन के एजेंडा में शामिल हुई अयोध्या की रामलीला

सांस्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने अपने 100 दिन के कार्यों में अयोध्या रामलीला को भी शामिल किया है। उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग ने मंचन को और बेहतर बनाने के लिए 50 लाख दिए हैं। अयोध्या शोध संस्थान एवं संस्कृति विभाग के निर्देश पर साल 2004 से तुलसी स्मारक भवन में अनवरत रामलीला का मंचन शुरू किया गया था। तब से लगातार रामलीला का मंचन होता रहा।

विदेशों से आकर भी कलाकार करेंगे राम लीला का मंचन

कोरोना काल में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार कार्य भी शुरू कराया गया है। लिहाजा जगह के अभाव में भी रामलीला बंद रही। अब एक बार फिर से शासन के निर्देश पर हाईवे के नजदीक रामकथा संकुल में नए बनाए गए प्रेक्षागृह में रामलीला मंचन हो रहा है। इसमें विदेश से आए कलाकार भी रामायण के किरदार को निभाएंगे।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *