• May 5, 2024 10:49 pm

ATS के सामने गुनाह कबूला, लेकिन जब जज ने पूछा- तुम्हें सफाई में कुछ कहना है तो बोला- नहीं

11 अप्रैल 2022 | गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को ATS ने सोमवार को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में करीब 22 मिनट तक मुर्तजा की पेशी चली। सूत्रों ने बताया कि पेशी के दौरान जज ने मुर्तजा से पूछा- तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है। मुर्तजा ने जवाब दिया- नहीं। बाकी, पूरी पेशी के दौरान वह शांत रहा। एक भी शब्द नहीं बोला।

मुर्तजा का यह स्वभाव देखकर ATS अफसर भी चौंक गए। क्योंकि, एजेंसी की पूछताछ के दौरान जिस तरह से उसने मंदिर पर हमले की बात कही थी। मुसलमानों से जुड़ी तकलीफों का जिक्र किया था। जन्नत की बात की थी। वह कोर्ट में एक भी शब्द नहीं बोला। शायद वह जानता था कि पुलिस या किसी एजेंसी के सामने दिया गया बयान तब तक मान्य नहीं है, जब तक उसे कोर्ट या मजिस्ट्रेट के सामने न दिया जाए।

मुर्तजा और उसके परिवार के लोग ATS के सामने उसे सनकी और पागल साबित करने में लगे हैं। पिता ने उसके इलाज की भी बात कही है।

मुर्तजा और उसके परिवार के लोग ATS के सामने उसे सनकी और पागल साबित करने में लगे हैं। पिता ने उसके इलाज की भी बात कही है।

ATS सूत्रों ने बताया कि IIT पासआउट अहमद मुर्तजा अब्बासी अब तक की पूछताछ में जितना सनकी नजर आ रहा था। कोर्ट में पेश होते ही वह उतना ही शातिर बन गया। कोर्ट में वह एक भी शब्द नहीं बोला। न ही उसके परिवार की तरफ से अभी उसकी जमानत अर्जी दाखिल की गई है। बताया यह भी जा रहा है कि गोरखपुर का कोई वकील उसका केस लड़ने को तैयार नहीं है।

सोमवार सुबह 11.15 बजे मुर्तजा को दीवानी कहचरी में सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रभात त्रिपाठी की कोर्ट में पेश किया गया। ATS ने इस केस से जुड़े सबूतों और उसके आतंकी कनेक्शन मिलने का हवाला देते हुए कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी। कोर्ट ने ATS की अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुर्तजा से पूछा कि तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है? मुर्तजा सिर झुकाकर बोला- नहीं। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की डेट दी है। 16 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में ही सुनवाई होगी।

ATS के सामने कबूला गुनाह, कोर्ट में बोला- नहीं..क्यों?
मुर्तजा और उसके परिवार के लोग ATS के सामने उसको सनकी और पागल साबित करने में लगे हैं। इससे पहले मुर्तजा के कबूलनामे के दो वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें वह ATS से अपने गुनाहों को कबूल कर रहा है। इनमें वह कह रहा है कि देश में चल रहे हिजाब प्रकरण, CAA, NRC को लेकर गुस्से में था। उसे लग रहा था मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। जब एटीएस उस तक पहुंच गई तो वह डरकर नेपाल भाग गया और फिर नेपाल से सीधा गोरखनाथ मंदिर पहुंच वारदात को अंजाम दिया।

चेहरे पर नहीं दिखा कोई पछतावा
पेशी के दौरान मुर्तजा के चेहरे पर कोई भी पछतावा नजर नहीं आया। ATS सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान वह बहकी-बहकी बातें करता रहा है। एक दिन चाय दी गई तो यह कहकर मना कर दिया कि यह उसका लस्सी पीने का वक्त है। सिर्फ यही नहीं, पूछताछ के दौरान वह यह भी कहता है कि वह काफी थक गया है। अब उसके आराम करने का टाइम है।

ATS कोर्ट लखनऊ को ट्रांसफर हो सकता है केस
पेशी के दौरान मुर्तजा चुपचाप कोर्ट के कठघरे में खड़ा रहा। कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों के अलावा इस केस के सरकारी वकील (APO) एसके पाठक भी मौजूद रहे। ATS ने कोर्ट को बताया कि इस मामले का केस गोरखपुर पुलिस से ATS को ट्रांसफर हो चुका है। ऐसे में ATS ने मुर्तजा केस को भी ATS कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है।

फिलहाल, ATS उसे पुलिस लाइंस स्थित ATS कार्यालय में रखकर पूछताछ कर रही है। शाम तक रिमांड आर्डर मिलने के बाद ATS उसे लेकर वापस लखनऊ चली जाएगी।

एक नजर में जानें गोरखनाथ मंदिर हमला

  • 31 मार्च को खुफिया एजेंसियों ने 16 संदिग्धों की लिस्ट जारी की, जिसमें गोरखपुर के अहमद मुर्तजा अब्बासी का भी नाम था और उस पर नजर रखने के निर्देश जारी हुए थे।
  • 2 अप्रैल को ATS टीम के सदस्य मुर्तजा की पड़ताल करने उसके गोरखपुर सिविल लाइन स्थित आवास पहुंचे।
  • 2 अप्रैल को ही मुर्तजा को जब जानकारी हुई कि उसे ATS खोजने आई थी तो वह घर छोड़कर नेपाल भाग गया।
  • 3 अप्रैल की शाम 7.24 बजे मुर्तजा नेपाल वाया बांसी गोरखपुर पहुंचा और यहां गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
  • मुर्तजा के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उस पर दो केस दर्ज कर 4 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश किया और कस्टडी रिमांड पर ले लिया।

अब तक मुर्तजा ने क्या कुछ गुनाह कबूल किया?

  • मुर्तजा के पास से पुलिस ने मजहबी किताब, धारधार हथियार, उसके लैपटॉप से मिले जेहादी वीडियो आदि बरामद किए हैं।
  • मुर्तजा ने ATS के सामने कबूल किया है कि वह देश में चल रहे हिजाब मामले, CAA, NRC आदि मामलों को लेकर गुस्से में था। उसे लग रहा था मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इसका बदला लेने के लिए उसने हमला कर दिया।
  • मुर्तजा ने ATS के सामने यह भी कबूल किया है कि वह गोरखनाथ मंदिर पर जाकर मरने के इरादे से हमला किया था। उसे पता था कि यहां अगर उसने पुलिस वालों पर हमला किया तो वह मारा जाएगा, लेकिन वह पकड़ा गया।
  • मुर्तजा के परिवार के लोगों ने ATS को बताया है कि मुर्तजा जल्द ही देश छोड़कर कनाडा शिफ्ट होने वाला था। आशंका है कि वह कनाडा से सीरिया जाने की फिराक में था।
  • मुर्तजा ने नेपाल के बैंक खातों के जरिए विदेश कई बार रुपए भेजे। ATS को इसके भी सबूत मिले हैं।
  • मुर्तजा जाकिर नाइक सहित कई कट्टरपंथी और देश विरोधी लोगों को फॉलो करता था और उनकी तकरीरें सुनकर वह बेहद प्रभावित था।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *