• May 31, 2024 1:34 pm

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज दिखाएंगे वॉल्वो बसों को हरी झंडी, कुछ ही समय में पहुंचेंगे जालंधर

15 जून 2022 | बुधवार को अमृतसर और जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें रवाना होंगी। यह सेवा शुरू होने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ट्रांसपोर्ट माफिया का कब्जा भी खत्म होगा।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार दोपहर को जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली सरकारी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाएंगे। जालंधर बस स्टैंड के भीतर एक बड़ा मंच बनाया गया है। इस पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के अलावा जालंधर के विधायक व परिवहन मंत्री बैठेंगे। 

कार्यक्रम में पहले पूरे पंजाब से विधायकों को बुलाया गया था और इसको एक मेगा शो बनाने की तैयारी थी लेकिन मंगलवार दोपहर को विधायकों की मौजूदगी को टीम केजरीवाल ने रद्द कर दी है। केजरीवाल आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और जालंधर बस स्टैंड पर करीब एक बजे पहुंचेंगे। पूरे शहर में सुरक्षा चाक चौबंद हैं। 

दो बार बदला कार्यक्रम स्थल
उधर, बस स्टैंड पर दो बार कार्यक्रम स्थल को बदला गया। पहला स्थान इसलिए बदला गया क्योंकि सामने फ्लाईओवर था। टीम दिल्ली व कमिश्नर ने कहा कि फ्लाईओवर बंद नहीं किया जा सकता, खतरा भी अधिक है। फिर पानी की टंकी के पास कार्यक्रम रखा गया लेकिन वहां टंकी की हालत खस्ता होने के कारण वहां से भी हटाकर अब शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास का स्थान तय किया गया है।

यह होगा वाल्वो बसों का टाइम टेबल
बुधवार को अमृतसर और जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें रवाना होंगी। यह सेवा शुरू होने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ट्रांसपोर्ट माफिया का कब्जा भी खत्म होगा। पंजाब रोडवेज के अमृतसर-2 के जनरल मैनेजर हरवरिंदर सिंह गिल ने बताया कि अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रोडवेज अमृतसर-1 की बस सुबह 9:20 बजे और जालंधर से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर रात को 8:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। सुबह 2:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से यह एसी वोल्वो बस अमृतसर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह पंजाब रोडवेज अमृतसर-2 की दोपहर 1:40 बजे अमृतसर से और सायं 4:20 बजे जालंधर बस अड्डा से चलकर रात 12:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। 

ऑनलाइन होगी बुकिंग
जीएम गिल ने बताया कि वोल्वो बसों में सफर करने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री www.punbusonline.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। बसों की समयसारिणी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक का किराया 1,380 रुपये, जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट का किराया 1,160 रुपये और लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट तक का किराया 990 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा 10 रुपये ऑनलाइन का अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा।

पटियाला से प्रति सवारी 835 रुपये होगा किराया
पटियाला बस अड्डे से पहले दिन शाम चार बजे एक बस नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी, जबकि अगले दिन यानी 16 जून से रोजाना दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बस शाम चार बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जाएगी। इन बसों का किराया 835 रुपये प्रति सवारी होगा। दोपहर 12 बजे पटियाला से जाने वाली बस नई दिल्ली एयरपोर्ट पर शाम छह बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी। यह बस यहां से सुबह डेढ़ बजे पटियाला के लिए चलेगी। जबकि शाम चार बजे पटियाला से चलने वाली दूसरी बस रात 10 बजे नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और वहां से अगली सुबह छह बजे रवाना होगी।

सोर्स;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *