• May 9, 2024 4:25 pm

दूसरे दिन आस्‍ट्रेलिया 480 पर आउट, भारत बिना विकेट खोए 36 रन

11 मार्च 2023 |  रविचंद्रन अश्विन (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन 480 रन पर ऑलआउट की। भारत ने जवाब में सधी हुई शुरुआत की और स्‍टंप्‍स तक 36 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया ने शुक्रवार को अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 167.2 ओवर में 480 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। जवाब में भारत को रोहित शर्मा (17*) और शुभमन गिल (18*) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक भारत ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 444 रन पीछे है, जबकि उसके सभी विकेट बचे हैं

ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पारी 255/4 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। ख्‍वाजा और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा। दूसरे सत्र में रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में कैमरन ग्रीन और एलेक्‍स कैरी को आउट किया। जल्‍द ही अश्विन ने स्‍टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।

इस बीच उस्‍मान ख्‍वाजा ने एक छोर से अपनी संयमित पारी जारी रखी। टी टाइम के बाद अक्षर पटेल ने उस्‍मान ख्‍वाजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मगर यहां से नाथन लियोन (34) और टॉड मर्फी (41) ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की खबर ली।

अश्विन ने दोनों बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने नाथन लियोन को आउट करके ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का अंत किया। भारत की तरफ से अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। मोहम्‍मद शमी को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

भारत की सधी शुरुआत

ऑस्‍ट्रेलिया को 480 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय पारी की शुरुआत हुई। कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर चार बाउंड्री लगाई। रोहित शर्मा ने जहां दो शानदार चौके जमाए। वहीं शुभमन गिल ने एक चौका और एक छक्‍का जमाया। रोहित शर्मा 33 गेंदों में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने 27 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। भारतीय टीम की कोशिश तीसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को कड़ी टक्‍कर देने की होगी।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *