• May 14, 2024 1:42 pm

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

28 जुलाई 2022  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

28 जुलाई, 2022 से नई दरें प्रभावी
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 28 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. अब बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी दरें
बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 फीसदी से बढ़ाकर 3.00 फीसदी और 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 फीसदी से बढ़ाकर 4.00 फीसदी कर दी है. 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.30 फीसदी की जगह 4.65 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक 271 दिनों और उससे अधिक और 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
गौरतलब है कि हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *