• May 15, 2024 10:14 pm

जनवरी के दौरान बैंकों में छुट्टियों की है भरमार, 2023 के पहले माह में कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

21  दिसंबर 2022 |  दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले यह जान ले कि अगले महीने में बैंक में छुट्टियों (Bank Holidays) की भरमार है. बैंक आम लोगों की जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) से लेकर चेक जमा करने, ड्राफ्ट आदि कई कामों के लिए लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में लंबे बैंक हॉलिडे के कारण आम ग्राहकों को कई बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है.

आरबीआई के नए साल के कैलेंडर के मुताबिक जनवरी 2023 में बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको जनवरी 2023 में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले ही पूरा कर लें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. ऐसे में अगर आप बैंक के अवकाश के (Bank Holiday in Jan 2023) कारण होने वाली परेशानियों से बचना चाहते हैं तो यहां राज्यों के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने काम की प्लानिंग उसी हिसाब से कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बाैत ये है कि राज्यों में छुट्टियां लोकल फेस्टिवल के अनुसार तय होती है. आइए जानते हैं कि जनवरी 2023 में किस-किस दिन बैंक में अवकाश रहेगा-

जनवरी 2023 में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट (Bank holidays full list January 2022)-

  • 1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
  • 5 जनवरी,2023-गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 8 जनवरी 2023- रविवार
  • 11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
  • 12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे)
  • 14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
  • 15 जनवरी- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)
  • 22 जनवरी, 2023- रविवार
  • 23 जनवरी, 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे)
  • 25 जनवरी, 2023-बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)
  • 26 जनवरी, 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
  • 28 जनवरी, 2023- चौथा शनिवार
  • 29 जनवरी, 2023-रविवार
  • 31 जनवरी, 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)

बैंक बंद रहने पर इस तरह अपने काम को करें पूरा

बैंक हॉलिडे वाले दिन अगर आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करना है या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो आपको इस काम के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *